nigamratejob-logo

गणतंत्र दिवस परेड के लिए ये है वायुसेना का प्लान, जाने क्या होगा खास

 | 
गणतंत्र दिवस परेड

हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस को देश में धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है। इस साल भी गणतंत्र दिवस पर खास आयोजन करने की तैयारी है। जानकारी के अनुसार, इस बार कुछ ऐसे विमान को परेड में शामिल करने की योजना है, जिसे पहले कभी शामिल नहीं किया गया। इस बाबत इंडियन एयर फोर्स के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा की इस बार समरोह में 50 विमान शामिल होंगे, जिसमें से इस बार नौसेना का IL 38 भी शामिल होगा। 

पहली और आखिरी बार शामिल होगा IL 38

खास बात ये है कि IL 38 विमान पहले कभी भी गणतंत्र दिवस समरोह में शामिल नहीं किया गया। शायद इसको पहली और आखिरी बार समरोह में शामिल करने की योजना है। बता दें की ये IL 38 भारतीय नौसेना का समुद्री टोही विमान है जो पिछले 42 साल से सेना में शामिल है।

पहली बार शामिल होंगे मिस्र के राष्ट्रपति 
नवंबर में विदेश मंत्रालय ने बताया था इस बार 26 जनवरी के मौके पर मिस्र देश का सैन्य दल भी हिस्सा लेगा, जिसमें मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी