nigamratejob-logo

ट्रैफिक पुलिस के पास नहीं है गाड़ी की चाबी निकालने का अधिकार? जरूर जान लें 5 नियम..

 | 
4

नई दिल्ली :- कई बार जब हम सड़कों पर वाहन चला रहे होते हैं और ट्रैफिक पुलिस आकर हमें रोक लेती है, और ऐसे में हमें पता ही नहीं होता की हमने कौन से Rule को तोड़ा है जिस वजह से Traffic पुलिस ने हमें रोका है. इसलिए हमारा ट्रैफिक रूल्स को जान लेना बेहद ही आवश्यक है, अच्छा वाहन चालक होने के नाते हमें अपने अधिकारों का ज्ञान होना बेहद जरुरी है.m

वाहन चालको के अधिकारों 

यदि हम Traffic नियमों के अनुसार चल रहे हैं, और ट्रैफिक पुलिस हमें पकड़ ले तो हमें डरने की जरूरत भी नहीं होती. कई बारे ऐसे मामले भी सामने आते हैं जिसमें बिना किसी गलती के ट्रैफिक पुलिस चालक के साथ बदसलूकी कर रहा होता है. ऐसे में यदि हमें अपने अधिकारों का पता है तो हम उसके खिलाफ आवाज उठा सकते हैं

इन Document को रखे हमेशा साथ  

Driving करते समय हमें कुछ दस्तावेजों को हमेशा अपने साथ रखने चाहिए, ताकि जब भी ट्रैफिक पुलिस हमसे दस्तावेज मांगे तो ये दस्तावेज हमारे पास मौजूद हो.

Pollution Under Control (PUC)

Registration Certificate (RC)

Insurance Documents

Driving License

इन नियमों का जानना आपके लिए बेहद जरुरी

 यदि ट्रैफिक पुलिस आपके दस्तावेजों को जब्त करती है तो आपको उसकी रसीद मांगनी चाहिए.

 अगर आप गाड़ी के अंदर बैठे हैं तो पुलिस आपके वाहन को टो नहीं कर सकती.

 जब तक आप अनुमति नहीं देंगे तब तक कोई पुलिस अधिकारी आपकी गाड़ी की चाबियां नहीं ले जा सकता.

 पुलिस अधिकारी को हमेशा अपने वर्दी में होना चाहिए, और यदि कोई पुलिस अधिकारी वर्दी में नहीं है तो आप उससे उनका पहचान पत्र देखने के लिए मांग हैं, और यदि वह पहचान पत्र ना दे तो आप उसे डॉक्यूमेंट दिखाने से इंकार कर सकते हैं.

जब भी आपका चालान काटा जाता है, आपको अधिकारिक रसीद बुक ई चालान मशीन से आनी चाहिए.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी