nigamratejob-logo

Volvo EX90 Electric SUV से उठा पर्दा, 600km की देगी रेंज; सबसे ज्यादा सेफ कार होगी!

 | 
Volvo EX90 Electric


Volvo EX90 Electric SUV Features: वोल्वो ने अपनी लेटेस्ट ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी EX90 को पेश कर दिया है, जो कंपनी की फ्लैगशिप कार है. XC40 रिचार्ज और C40 रिचार्ज के बाद EX90, वॉल्वो का तीसरा इलेक्ट्रिक मॉडल है. हालांकि, यह पहला मॉडल है, जो डेडिकेटेड EV SPA2 आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. इसमें 111 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक मिलेगा. यह 600 किलोमीटर की डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज देने में सक्षम होगी. इसमें ड्युअल मोटर सेटअप स्टैंडर्ड रूप से मिलेगा. इसके मैक्स रेंज वेरिएंट में मोटर से 408 पीएस पावर आउटपुट मिलेगा. हालांकि, इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वेरिएंट में 517 पीएस पावर और 910 एनएम टॉर्क मिलेगा.

इसका बैट्री पैक 250 किलोवॉट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगा, जिससे इसे आधे घंटे में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा. इसे ऐसे भी कहा जा सकता है कि इस कार को 10 मिनट चार्ज करेंगे तो यह 180 किलोमीटर तक की ड्राइव ऑफर कर सकती है.वोल्वो ने ईएक्स90 को लेकर दावा किया है कि यह अब तक की सबसे सेफ कार है. इसमें बहुत एडवांस्ड फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं. इसमें लिडार सिस्टम दिया गया है, जिसकी डिटेक्शन रेंज 250 मीटर है. इतना ही नहीं, एसयूवी में कई सेंसर्स, रडार और कैमरे भी मिलेंदे, जो पैसेंजर्स की सेफ्टी को बढ़ाएंगे. 

टेक्नोलॉजी से भरपूर होगा केबिन

ईएक्स90 के इंटीरियर का लेआउट सिंपल नजर आ सकता है लेकिन यह टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत आगे की चीज होगा. इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 14.5 इंच का वर्टिकली ओरिएंटेड सेंटर डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें कई गूगल प्ले की एप्स और एंड्रॉयड पावर्ड सर्विसेज होंगी. वॉल्वो का गूगल बेस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. एसयूवी को ओवर-द-एयर अपडेट देने के लिए स्टैंडर्ड रूप से 5G कनेक्शन दिया गया है. इसके स्टीयरिंग पर केवल टच कंट्रोल्स ही दिए गए हैं.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी