nigamratejob-logo

WATCH: इंदौर वनडे में फैंस ने कर डाली ऐसी हरकत, शर्म से पानी-पानी हो गए शुभमन गिल! Video वायरल

Shubman Gill Video: टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. अब उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

 | 
NEWS

Shubman Gill Viral Video, Indore ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे (IND vs NZ 3rd ODI) में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया. अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंदौर में खेले गए इस मुकाबले में शतक जड़े. इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया. युवा ओपनर शुभमन गिल के लिए यह सीरीज बेहद शानदार रही. उन्होंने इसी सीरीज में दोहरा शतक जड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. अब उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इंदौर वनडे में फैंस ने की ऐसी हरकत

तीसरे वनडे में भारत ने कीवी टीम को 386 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया. जब न्यूजीलैंड टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तभी फैंस ने गिल के साथ एक ऐसी हरकत कर दी, जिससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, शुभमन बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे. तभी फैंस जोर-जोर से सारा का नाम चिल्लाने लगे. इतना ही नहीं, दर्शकों ने नारा लगाया.

हमारी भाभी कैसी हो... का लगाया नारा 

इंदौर वनडे में दर्शकों ने जोर-जोर से सारा का नाम चिल्लाया. फैंस ने कहा- हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो. ऐसा एक बार नहीं, कई बार हुआ. गिल ने हालांकि रिएक्ट नहीं किया और वह फैंस की तरफ पीछे मुड़कर तक नहीं देखे. ऐसे में माना जा रहा है कि वह जरूर शरमा रहे होंगे. बता दें कि गिल का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जोड़ा जा रहा है. सारा के साथ उनकी तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.


गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

पंजाब से ताल्लुक रखने वाले 23 साल के शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 208 रनों की आतिशी पारी खेली थी. वह वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. तीसरे वनडे में भी गिल ने बल्ले से धमाल मचाया और 112 रनों की पारी खेली. गिल के प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. उन्होंने 3 मैचों में कुल 360 रन बनाए.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी