110 साल के बूढ़े ने किया चौथी बार निकाह, पहले से ही 84 लोगों का परिवार, शादी समारोह में परिवार के सभी सदस्य रहे मौजूद
सोशल मीडिया पर आए दिन शादी से जुड़ी कई अनोखी खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन इस बार शादी से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसके बारे में जानने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे।
बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तून्ख्वां प्रांत में एक 110 साल के बुजुर्ग ने चौथा निकाह किया।
इस शख्स का नाम अब्दुल हन्नान स्वाति है और इन्होंने 55 साल की महिला से चौथा निकाह किया है। जब आप इनके परिवार के बारे में जानेंगे तो चौंक जाएंगे। यह शख्स 84 सदस्यों वाले एक भरे पूरे परिवार से आते हैं।
70 साल का है बेटा
अब्दुल हन्नान के परिवार में 84 सदस्य हैं। उनके 12 बच्चे हैं जिसमें से छह बेटे और छह बेटिया हैं जबकि कई भतीजे और भतीजियां हैं। उनका सबसे बड़ा बेटा 70 साल का है।
अब्दुल हन्नान ने खैबर प्रांत के मनसेहरा जिले की एक मस्जिद में 5000 रुपए हक मेहर के साथ शादी की। शादी समारोह में उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर हन्नान की शादी को लेकर लोगों ने कई तरह से प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों इस शादी को लेकर उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 110 साल के हन्नानअपनी पत्नी को गुलाब से सजा कंगन पहनाते हुए नजर आ रहे हैं।