nigamratejob-logo

जयपुर के झालाना लेपर्ड सफारी पार्क से सामने आया एक मज़ेदार वीडियो, जब कछुए से हार गया तेंदुआ, फिर हुआ कुछ ऐसा..

सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं
 | 
जयपुर के झालाना लेपर्ड सफारी पार्क से सामने आया एक मज़ेदार वीडियो,

सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो या फोटो तो ऐसे होता हैं जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। आपने देखा ही होगा कभी किसी बूढ़े की जवान से शादी हो रही होती है। 

वहीं कोई हवा से बातें करता नज़र आता है तो कभी किसी का डांस दिल को भा जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो जयपुर के झालाना से सामने आया है। जिसमे लेपर्ड कछुए का शिकार करने की कोशिश करता दिखाई दिया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया। फिर बिना शिकार किए ही लौट गया।

राजस्थान स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड के सदस्य धीरेंद्र के गोधा ने बताया- कुछ वक्त पहले मैं झालाना लेपर्ड रिजर्व में सफारी के लिए गया था। साइटिंग के दौरान लेपर्ड 'केसर' कछुए का शिकार करने की कोशिश कर रहा था। जब केसर कामयाब नहीं हो पाया। वह कछुए के साथ खेलने लगा।

इस दौरान लगभग 5 मिनट तक केसर कछुए को अपने पांव से हटाने की कोशिश करता रहा। जब कछुआ नहीं हटा तो केसर ने अपने पांव से उसे दबाया। इसके बाद भी जब कछुआ नहीं हिला तो केसर बिना शिकार किए ही लौट गया।

धीरेंद्र के गोधा ने बताया कि झालाना में लेपर्ड तो आसानी से दिख जाते हैं, लेकिन कछुए और लेपर्ड को एक साथ देख पाना काफी मुश्किल है। ऐसे में पहली बार ऐसा रोचक नजारा सामने आया है। जहां लेपर्ड और कछुआ आमने-सामने तो हुए, जिसे देख वह मौजूद सभी वन्यजीवप्रेमी भी हैरान रह गए।

 

 





 


 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी