nigamratejob-logo

हरियाणा में ट्रैन के आगे कूदकर युवक-युवती ने की आत्महत्या, नहीं हो पायी दोनों शवों की पहचान, जानिए अन्य डिटेल्स

हरियाणा के सोनीपत में गांव हरसाना के पास एक बड़ा हादसा हो गया है
 | 
JGBHFB JFBGHBG HJBW JGBWR

Sonipat News : हरियाणा के सोनीपत में गांव हरसाना के पास एक बड़ा हादसा हो गया है जिसमे अंबाला-दिल्ली रेल लाइन पर एक युवक व युवती ने राजधानी एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची है और करवाई शुरू कर दी है। 

नहीं हो पायी दोनों शवों की पहचान 

अभी तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। 

पुलिस का कहना है कि रविवार को गांव हरसाना के पास डाउनलाइन पर एक युवक-युवती ने अंबाला से दिल्ली की तरफ जा रही राजधानी एक्सप्रेस के आगे कूद आत्महत्या कर ली है। 

जिनकी उम्र करीब 22 वर्ष बताई जा रही है। मृतक युवक के पास से एक मोबाइल मिला है, जो बिल्कुल टूट गया है। सिम निकालकर दूसरे मोबाइल में डाला गया है। अभी तक किसी से संपर्क नहीं हो पाया है। 

मृतका के शरीर पर सफेद काले पत्ते छपा सूट, पीली सलवार और मृतक के शरीर पर काली जींस, सलेटी शर्ट मिली है। शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में भिजवा दिया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी