Aadhar Card: आधार कार्ड से हो रहे गलत काम, एक SMS भेजकर जल्दी कराए ये काम, बच जाएंगे आप
आपने भी आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड की खबरें तो सुनी ही होंगी। यह फ्रॉड दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और अगर आधार कार्ड गुम हो जाए तो इस बात की टेंशन रहती है कि कहीं इसका गलत इस्तेमाल न हो जाए।हम आपको बताते हैं कि अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप कैसे एक एसएमएस के जरिए अपने आधार कार्ड को घर बैठे लॉक कर सकते हैं। जिससे आपका सारा डाटा सुरक्षित रहेगा और ऑनलाइन फ्रॉड नहीं कर पाएंगे।
SMS सेवा के माध्यम से आधार संख्या कैसे लॉक करें?
अगर आपका आधार भी कहीं गुम हो गया है और आपको डर है कि कहीं ऑनलाइन फ्रॉड न हो जाए तो आप घर बैठे SMS सर्विस के जरिए आसानी से अपना आधार नंबर लॉक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...
1.मैसेज में आधार नंबर GETOTP के 4 या 8 नंबर लिखकर 1947 पर भेज दें।
2. फिर लॉकिंग रिक्वेस्ट के लिए > LOCKUIDLast 4 या 8 डिजिट का आधार नंबर और OTP फिर से इस नंबर पर भेजें।
3. इसके बाद आपको एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा।
4. अगर आपने अपना आधार नंबर एक बार लॉक कर लिया है, तो उसके बाद आप इसका इस्तेमाल करके कोई वेरिफिकेशन नहीं कर सकते हैं।
SMS के जरिए आधार कार्ड को कैसे अनलॉक करें
1. मैसेज में GETOTP आधार नंबर के 4 या 8 नंबर लिखकर 1947 पर भेज दें
2. फिर अनलॉक अनुरोध के लिए इस नंबर पर UNLOCKUIDLAST 4 या 8 अंकों का आधार नंबर और OTP दोबारा भेजें।
3. इसके बाद आपको एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा।