Accident of former Deputy Advocate General : हरियाणा के पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल का एक्सीडेंट, चंडीगढ़ में पेड़ से टकराई कार
Accident of former Deputy Advocate General : चंडीगढ़ के सेक्टर 27 में हरियाणा के पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल की कार युवक-युवती को टक्कर मारकर पेड़ से टकरा गई। बताया गया है कि घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे हुई। कार चालक समेत तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल मनीष देशवाल की गाड़ी
सामने आया था कि कार मौजूदा एडवोकेट जनरल की है, लेकिन वह पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल मनीष देशवाल की निकली। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हादसे के वक्त इस कार को कौन चला रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे वाली कार नंबर HR04 H 0006 को अपने कब्जे में ले लिया है।
अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई कार
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह रिनॉल्ट डस्टर कार काफी तेज गति में थी। जब इसकी टक्कर युवक-युवती से हुई तो मौके से भागने के लिए गाड़ी के ड्राइवर ने रफ्तार और तेज कर दी। इस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया है। चालक को भी चोटें आई हैं।