Afganistan Girl Wazhma Ayoubi Story : इस लड़की ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, महज 28 साल है अभी उम्र; इस भारतीय खिलाड़ी की है सबसे बड़ी फैन
Afganistan Girl Wazhma Ayoubi Story : इंटरनेट पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जिन्हे देखकर आज के समय अनेक लोग अपना टाइम पास करते हैं। हाल ही में वाजमा अयूबी ने इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रखा है। वाजमा अयूबी वैसे तो अफगानिस्तान की रहने वाली है लेकिन अभी वह दुबई शिफ्ट हो चुकी है।
बता दें कि वाजमा भारतीय टीम की बहुत बड़ी फैन हैं जब भी भारतीय टीम का कोई भी मैच होता है वह उसे देखने के लिए जरूर आती है। वह इनके लगभग हर मैच में मौजूद होती है। वाजमा एक बड़े इंस्टीट्यट से मास्टर्स इन ग्लोबल मैनेजमेंट एंड लीडरशिप की पढ़ाई कर रही हैं। यह महज 28 साल की है।
हाल ही में वाजमा खूब चर्चाओं में चल रही है। एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान सुर्खियों में आ गईं। अब लोग वाजमा को गूगल पर सर्च कर उसके बारे में जानने के लिए उतावले हो रहे हैं। बता दें कि वाजमा अयूबी, एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमेन हैं।
अभी इनकी उम्र महज 28 साल है। अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली वाजमा की बड़ी संख्या में फैन फोल्लोविंग है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। इसके साथ ही वाजमा अयूबी अपना एक क्लोदिंग ब्रांड भी चला रही है।
बता दें कि वाजमा भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं। यही नहीं वह अफगान टीम के अलावा वो भारतीय टीम को भी खूब सपोर्ट करती हैं। इसके अलावा वाजमा को भारतीय दोस्तों के साथ अंताक्षरी खेलना भा काफी पसंद था जब वह दिल्ली में रही थी।