nigamratejob-logo

ऑनलाइन गेम में हार मिलने के बाद पी गया 7 बोतल शराब! कुछ देर बाद हुई मौत

 | 
ऑनलाइन गेम में हार मिलने के बाद पी गया 7 बोतल शराब! कुछ देर बाद हुई मौत

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग अजीबोगरीब तरीके अपना रहे हैं. कई बार ये तरीके जानलेवा साबित होते हैं. हाल ही में एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ. लाइव वीडियो पर एक के बाद एक 7 बोतल शराब पीने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. हैरान करने वाली बात ये है कि शख्स ने सिर्फ अपने फॉलोअर्स को दिखाने के लिए वीडियो बनाया था. मामला चीन का है. 


डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, 34 साल का वांग चीनी सोशल मीडिया पर काफी फेमस था. शॉर्ट वीडियो ऐप Douyin पर उसके हजारों फॉलोअर्स थे. दूसरे प्लेटफॉर्म्स भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी. वो अक्सर अपने अकाउंट से शराब पीने के वीडियो पोस्ट करता रहता था. हाल ही में उसने फिर से यही काम किया लेकिन दुर्भाग्य से उसकी मौत हो गई. 

वांग ने पिछले मंगलवार को एक लाइवस्ट्रीम के दौरान 7 बोतल Baijiu शराब पी ली थी. इसके कुछ घंटे बाद वह मृत पाया गया. बताया गया कि जिस शराब को पीने के बाद वांग की मौत हुई उसमें 60%  तक अल्कोहल होता है. फिलहाल, वांग की मौत चीन के इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है. यूजर्स देश में तेजी से बढ़ती लाइवस्ट्रीमिंग इंडस्ट्री के लिए कड़े नियमों की मांग कर रहे हैं.

सिर्फ फॉलोअर्स को दिखाने के लिए पी थी शराब

दरअसल, वांग ने एक वर्चुअल कॉन्टेस्ट में भाग लिया था. इसमें दूसरे इंफ्लुएंसर से हारने के बाद उसे 'सजा' के तौर तहत सीमित समय में ज्यादा शराब पीनी थी. उसने फॉलोअर्स को दिखाने के लिए लाइव आकर शराब पीनी शुरू की. जोश-जोश में वो 7 बोतल पी गया. इसके कुछ घंटे उसकी मौत हो गई.

वांग के एक दोस्त ने बताया कि जब तक उसके परिवार वाले उसतक पहुंच पाते , तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वांग को इमरजेंसी इलाज का मौका भी नहीं मिला. बीते शनिवर को उसका अंतिम संस्कार किया गया. वांग की मौत से उसके फैन्स में शोक की लहर फैल गई. 

रिपोर्ट के अनुसार, Douyin ऐप ने पहले ही लाइवस्ट्रीम के दौरान शराब पीने पर प्रतिबंध लगा रखा है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं. वांग को पहले भी शराब पीने के लिए ऐप से सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन उसने नए अकाउंट्स बनाकर ऐप पर वापसी की. 

हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं है. चीन में पहले भी लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान यूजर्स अत्यधिक मात्रा में खाने या पीने के लिए जान गंवा चुके हैं. 2021 में यू हेलॉन्ग नाम के इंफ्लुएंसर की मौत हो गई थी, जो Douyin पर अत्यधिक खाना खाने के लिए लोकप्रिय था. 2018 में ऑनलाइन शराब और कुकिंग ऑयल पीने वाले एक लाइवस्ट्रीमर की मौत हो गई थी. 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी