Age Gap Couple: अनोखी लव स्टोरी ! 70 साल के बुजुर्ग को दिल दे बैठी 28 साल की युवती, जानें कैसे शुरू हुई लव स्टोरी
Age Gap Couple: 28 साल की एक लड़की ने अपनी लव स्टोरी शेयर की है. उसने बताया कि कैसे वो 42 साल बड़े एक विदेशी शख्स को दिल दे बैठी. चंद दिनों की मुलाकात के बाद दोनों डेट पर जाने लगे. फिर बाद में उन्होंने शादी भी कर ली.
ट्रोल का शिकार हुई लड़की
हालांकि, इस रिलेशनशिप के कारण लड़की ट्रोल का शिकार हुई. लोगों ने कहा उसने पैसों के लालच में 70 साल के शख्स से शादी की है. लेकिन कपल का कहना है कि उनका प्यार सच्चा है और वो अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं.
दरअसल, ये कहानी है 28 वर्षीय जैकी और 70 साल के डेविड की. 2016 में दोनों एक डेटिंग साइट पर मिले थे. यहीं से उनके बीच दोस्ती हुई और फिर मिलने का सिलसिला शुरू हुआ. मुलाकात के बाद दोस्ती प्यार में बदल गई.
टिकटॉक वीडियो बनाते हैं कपल
हालांकि, कपल ऐसे निगेटिव कमेंट्स को नजरअंदाज कर देते हैं. डेविड ने कहा- अगर दो लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं और वे एक साथ जीवन बिताना चाहते हैं, तो उम्र सिर्फ एक संख्या है. लोगों को आलोचना नहीं करनी चाहिए. हम दोनों खुश हैं.
वहीं, जैकी ने डेविड के बारे में कहा कि वो बहुत सिंपल और अच्छे स्वभाव वाले व्यक्ति हैं. वो मेरा सम्मान करते हैं और इससे ज्यादा मुझे प्यार करते हैं. उनसे शादी करके मुझे कोई पछतावा नहीं है.
एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में डेविड ने बताया कि वो रिटायर हो चुके हैं. जैकी जॉब करती है. उनकी शादी में जैकी के घरवाले नहीं आ सके. लेकिन उनका पूरा सपोर्ट था. जैकी अब डेविड के घरवालों का ख्याल रखती हैं.