nigamratejob-logo

Agra RamLeela Controversy : रामलीला में सीता का हरण नहीं देख सका सिपाही, मंच पर चढ़ कर दी ये हरकत, विभाग ने किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के आगरा में रामलीला के मंचन के दौरान अजब वाक्या हुआ है। यहां रामलीला मैदान में सीता हरण के मंचन के दौरान एक सिपाही ने ऐसी हरकत कर दी जिससे वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
 | 
रामलीला में सीता का हरण नहीं देख सका सिपाही, मंच पर चढ़ कर दी ये हरकत, विभाग ने किया सस्पेंड

Agra RamLeela Controversy : उत्तर प्रदेश के आगरा में रामलीला के मंचन के दौरान अजब वाक्या हुआ है। यहां रामलीला मैदान में सीता हरण के मंचन के दौरान एक सिपाही ने ऐसी हरकत कर दी जिससे वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

जिसमें सीता हरण के समय एक जीआरपी का सिपाही रामलीला के मंच पर चढ़ गया और हनुमान का डॉयलाग बोलने लगा और  वह रावण से भिड़ गया। सिपाही ने कहा, ''मैं हनुमान भक्त हूं और माता सीता को नहीं ले जाने दूंगा।''

रामलीला के आयोजक विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी तत्काल मंच पर चढ़े और सिपाही को खींचते हुए नीचे उतारने की कोशिश की। इसी बीच सिपाही के साथ मौजूद अन्य जवान भी आ गए और किसी तरह मामले को शांत किया जा सका।

मामला सामने आने के बाद सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही घटना के विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

सिपाही हरिशचंद का कहना है, मैं हनुमान जी का भक्त हूं। रावण सीता को ले जा रहा था, यह मुझसे देखा नहीं गया। मैंने शराब नहीं पी थी। मैं हनुमान जी का पाठ भी करता हूं। 

मैं भारत का नागरिक हूं और किसी की मां-बहन के साथ ऐसी हरकत होते नहीं देख सकता। इससे मैं बहुत आहत हूं। अब मैं VRS लेकर साधु बनूंगा।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी