Akshara Singh : भोजपुरी हसीना का कातिलाना लुक, इस ख़ास जगह बनवाया टैटू; देखें तस्वीरें
Akshara Singh : भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती अक्षरा सिंह अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है। वह कभी तस्वीरों के जरिये तो कभी वीडियो के जरिये फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है। उनकी तस्वीर में एक टैटू भी दिख रहा है।
अपनी एक्टिंग के दम पर पहचान बनाने वाली इस हसीना की लाखों में फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टाग्राम पर 62 लाख से भी ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं जो उनके हर एक पोस्ट पर खूब रिएक्ट करते हैं। अभी वो अपनी लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने ड्रेस के साथ मैचिंग हैट भी कैरी किया है, जो उनके लुक को और चार चाँद लगा रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि उन्होंने गर्दन के नीच एक टैटू बनवाया है। टैटू में उन्होंने अपना नाम लिखवाया है।
उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बस एक छोटे शहर की लड़की बड़े सपनों के साथ." फोटोशूट की वजह से अक्षरा सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं। कुछ यूजर्स उनसे उनके टैटू को लेकर भी सवाल कर रहे हैं कि क्या उनका ये टैटू परमानेंट है।