nigamratejob-logo

इन 10 राज्यों में खूब पी जाती है शराब, देखें भारत में पहले नंबर पर कौन है !

 | 
irish people drink alcohol,stop drinking alcohol,drinking less alcohol,top 10 most alcoholic drinks,top alcohol consuming states,drink less alcohol,what are healthy alcoholic drinks,stop drinking alcohol motivation,how to stop drinking alcohol,heavy drinking alcohol,the alcohol experiment,highest alcohol consuming countries in the world,healthy alcohol to drink,types of alcohol drinkers,healthiest alcohol,top 10 alcohol consuming countries

शराब पीने का हर कोई शौकीन बन चूका है। क्रिसिल सर्वे कंपनी ने हाल ही में एक सर्वे लिस्ट जारी की है इस लिस्ट में देखा गया कि सबसे ज्यादा शराब किस राज्य में बिकती है और वहां के कितने प्रतिशत लोग इनका सेवन करते है।


एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में करीब 16 करोड़ लोग अल्कोहल का सेवन करते हैं। इनमें 95 फीसदी पुरुष हैं, जिनकी आयु 18 से 49 वर्ष के बीच है। देश में हर साल अरबों लीटर शराब की खपत होती है। सर्वे कंपनी क्रिसिल ने जो रिपोर्ट जारी की थी। उसके मुताबिक सालल 2020 में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल राज्यों में 45 फीसदी की शराब का सेवन किया गया था।


वहीं बताया जा रहा है कि भारत में सबसे ज्यादा सेवन करने वाला राज्य छत्तीसगढ़ है जिसमे करीब 35.6 फीसदी प्रतिशत लोग शराब का सेवन करते है।

दूसरे नंबर पर त्रिपुरा में 34.7 फीसदी लोग शराब का सेवन करते हैं। इनमें 13.7 फीसदी लोग नियमित रूप से शराब को पीते है।

तीसरे नंबर पर शामिल आंध्र प्रदेश में करीब 34.5 फीसदी लोग शराब का प्रतिदिन सेवन करते हैं।


और साथ ही लिस्ट में चौथा नंबर पर पंजाब है जिसमे 28.5 फीसदी लोग शराब का सेवन करते हैं।


पाँचवे नंबर पर शामिल है अरुणाचल प्रदेश की 28 फीसदी आबादी शराब का सेवन करती है।

वहीं छठे नंबर पर शामिल है गोवा में करीब 26.4 फीसदी आबादी शराब का सेवन करती है।

सातवे नंबर पर केरल है जहां पर NFHS की रिपोर्ट के मुताबिक, 19.9 फीसदी लोग शराब का सेवन करते हैं

आठवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है करीब 10 करोड़ की जनसंख्या वाले इस प्रदेश में 14 फीसदी यानी करीब 1.4 करोड़ लोग शराब का सेवन करते है।


नौंवे नंबर पर तमिलनाडु में करीब 15 फीसदी लोग शराब का सेवन करते हैं।

10वें नंबर पर आता है कर्नाटक है 6.2 करोड़ की आबादी वाले कर्नाटक में करीब 11 फीसदी लोग शराब का सेवन करते हैं।

देश में सबसे अधिक शराब पीने वालों की संख्या उत्तर प्रदेश में है। इसके बाद पश्चिम बंगाल का नंबर आता है।

शराबबंदी वाले राज्य बिहार और गुजरात को छोड़ दें तो राजस्थान (2।1 फीसदी) और मेघालय (3।4 फीसदी) में सबसे कम शराब का सेवन होता है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी