Ambala News : हरियाणा के इस जिले में 8 महीने बाद फिर बदला DC, जानिए किसे सौंपी गयी जिम्मेदारी
Ambala News : हरियाणा के अंबाला में एक बार फिर 8 महीने बाद DC बदल दिया गया है। आपको बता दें इससे पहले IAS डॉ. प्रियंका सोनी के पास यह जिम्मेदारी थी लेकिन अब उनका पंचकूला ट्रांसफर होने के बाद नगर निगम अंबाला के कमिश्नर प्रशांत पंवार को अंबाला जिले की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
प्रशांत पंवार साल 2015 बैच के IAS अधिकारी हैं। उधर, पंवार के DC बनने के बाद वर्ष 2011 बैच के IAS अधिकारी अंजु चौधरी को नगर निगम कमिश्नर बनाया गया है।
DC डॉ. सोनी का हुआ पंचकूला ट्रांसफर
आपको बता दें कि 26 अगस्त को अंबाला DC IAS विक्रम सिंह का तबादला होने के बाद हिसार की DC डॉ. प्रियंका सोनी को अंबाला का DC नियुक्त किया गया था, लेकिन 8 माह बाद ही DC डॉ. सोनी का पंचकूला ट्रांसफर कर दिया गया। खास बात यह है कि पिछले 4 माह में नगर निगम के 2 कमिश्नर बदले जा चुके हैं।
हरियाणा सरकार ने 2 दिसंबर को किए आदेश जारी
हरियाणा सरकार ने 2 दिसंबर को आदेश जारी करते हुए नगर निगम अंबाला की कमिश्नर IAS नेहा सिंह का बतौर DC पलवल ट्रांसफर किया था।
उनकी जगह IAS प्रशांत पंवार को अंबाला नगर निगम का कमिश्नर नियुक्त किया था।
भाजपा विधायक ने प्रशांत पंवार पर उठाए थे सवाल
अंबाला सिटी से भाजपा विधायक असीम गोयल विधानसभा सदन में नगर निगम कमिश्नर प्रशांत पंवार पर सवाल उठाए थे।
विधायक ने सदन में NDC का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि मौजूदा आयुक्त ने NDC को लेकर ऐसा तुगलकी फरमान जारी कर दिया है कि पूरा शहर परेशान है। शहर के 25 हजार से अधिक लोगों की प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त रुक गई है।
आयुक्त का कहना है कि पुराने शहर की लिमिट के दस्तावेज उनके पास नहीं हैं। ऐसे में वे NDC जारी नहीं कर सकते।
शहर की लिमिट का रिकॉर्ड नहीं होना, अपने आप में बड़ी बात है। कहा था कि कमिश्नर के आने के बाद एक NDC नहीं हुई। इनसे पहले भी पार्षद नगर निगम की हाउस मीटिंग में हंगामा करते रहे हैं।