nigamratejob-logo

Amitabh Bachchan की लाड़ली इस एक्टर पर हो गई थीं लट्टू! फिर इसलिए फिल्मों में नहीं आईं Shweta Bachchan

Amitabh Bachchan and Shweta Bachchan: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Movies) की बेटी श्वेता (Shweta Bachchan Husband) टीनएज में एक अभिनेता को अपना दिल दे बैठी थीं. जिसका जिक्र खुद श्वेता बच्चन ने एक शो के दौरान किया था. 

 | 
NEWS

Shweta Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) दो दिग्गज एक्टर्स की बेटी हैं लेकिन उन्होंने कभी फिल्म इंडस्ट्री में अपना हाथ नहीं अजमाया. हालांकि श्वेता (Shweta Bachchan Family) अपने पैरेंट्स के साथ फिल्मों के सेट पर जाया करती थीं, जहां वह एक एक्टर को अपना दिल दे बैठी थीं. 

इस एक्टर पर लट्टू थीं श्वेता बच्चन! 

'कॉफी विद करण' शो में श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan Father) ने अपने बचपन के प्यार का खुलासा किया था. श्वेता ने करण जौहर (Karan Johar) के एक सवाल के जवाब में अपना पसंदीदा एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को बताया  था. तब करण जौहर ने जवाब में कहा था, 'सलमान तुम्हारा टीानएज क्रश भी था ना?' श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan and Salman Khan) ने भी जवाब में हां कहा था. साथ ही श्वेता ने कहा था कि 'अभिषेक (Abhishek Bachchan) उनके लिए सलमान की वो कैप भी लेकर आए थे जो उन्होंने मैंने प्यार किया के दौरान पहनी थी.' 

श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan Husband) ने कॉफी विद करण शो में अपने टीनएज क्रश पर बात करते हुए कहा था कि 'वह रात में उस कैप को साथ लेकर सोती थीं.' श्वेता ने यह भी बताया 'जब ''मैंने प्यार किया'' रिलीज हुई थी, तब वह बोर्डिंग स्कूल में थीं तब ज्यादा फिल्में देखना अलाउड नहीं था तो उन्होंने टेप रिकॉर्डर की मदद से पूरी फिल्म का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया था और फिर हर रात को सलमान (Salman Khan Movies) की आवाज सुनती थीं.' 

तो इसलिए फिल्मों से दूर हुईं श्वेता? 

श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan Daughter) ने फिल्मों में डेब्यू ना करने को लेकर अपने एक राइटअप में लिखा था. श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan Movies) ने बताया था कि 'स्कूल टाइम में उन्होंने एक थिएटर में हिस्सा लिया था, वहां परफॉर्मेंस के दौरान वह अपना डायलॉग भूल गईं. जिसके बाद से उनके दिल में एक्टिंग को लेकर डर बैठ गया था.' बस इसी के बाद से उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूर रहने का फैसला कर लिया.  

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी