nigamratejob-logo

Amul Milk Price : सस्ता होने वाला है अमूल का दूध, जानें कब और कितनी मिलेगी राहत…..

दूध के दाम (Milk Price) दिन पर दिन बढ़ते ही चले जा रहे थे जो लोगों की परेशानी का कारण बन गया था। लेकिन अब एक अच्छी खबर आ रही है कि दूध के दाम में कटौती हो सकती है।
 | 
सस्ता होने वाला है अमूल का दूध, जानें कब और कितनी मिलेगी राहत…..

Amul Milk Price : दूध के दाम (Milk Price) दिन पर दिन बढ़ते ही चले जा रहे थे जो लोगों की परेशानी का कारण बन गया था। लेकिन अब एक अच्छी खबर आ रही है कि दूध के दाम में कटौती हो सकती है। जी हां जीसीएमएमएफ (GCMMF) के द्वारा कहा गया है कि दूध के दामों में जिस कारण से वृद्धि हो रही थी उसमे बदलाव दर्ज किया गया है। ऐसे में कहा जा रहा कि दूध में बढ़ोतरी को लेकर फिलहाल अच्छे संकेत मिल सकते है।

दूध के दाम नहीं बढ़ने की उम्मीद

जिसीएमएमएफ (GCMMF) ने कहा है की फिलहाल दूध के दामों में वृद्धि की संभावना नहीं है। जिसीएमएमएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन एस मेहता (Manegeing Director) ने कहा है इस बार कि मानसूनी बरसात अच्छी रहने के बाद दूध के खरीदारी का काम अच्छा रहने की संभावना है। जिसके कारण दूध के दाम नहीं बढ़ने के उम्मीद है।

हर वर्ष करीब 3,000 करोड़ रुपए का निवेश 

उन्होंने यह भी कहा कि उत्पादकों पर चार की लागत को लेकर ज्यादा प्रेशर नहीं है, और हम दूध के अच्छे खरीद के दौर में प्रवेश कर रहे है, जिस वजह से फिलहाल हम किसी भी तरह की वृद्धि की उम्मीद नहीं करते हैं। 

निवेश योजनाओं का जब सवाल आया तो उन्होंने कहा कि वह हर वर्ष करीब 3,000 करोड़ रुपए का निवेश कर रहे हैं और यह आने वाले कई सालों तक ऐसा ही होता रहेगा।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी