nigamratejob-logo

हरियाणा में बस अड्डे पर शख्स से 7.59 लाख रुपये की लूटने की कोशिश, भीड़ देखकर भागे बदमाश

 | 
हरियाणा में बस अड्डे पर शख्स से 7.59 लाख रुपये की लूटने की कोशिश, भीड़ देखकर भागे बदमाश 

Haryana News: ऑटो से बस अड्डे पर उतरे एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने बैग लूटने की कोशिश की। इस दौरान उसने बैग को नहीं छोड़ा। एक आरोपित को दबोच लिया और उसे बस अड्डा पुलिस चौकी को सौंप दिया। इस व्यक्ति के बैग में 7.59 लाख रुपये नकद बताए गए हैं।

कंधे से बैग छीनने की कोशिश

गांव गदपुरी निवासी सुरेश उद्योगों से रुपये एकत्रित करने के एजेंट के रूप में काम करता है। वह बृहस्पतिवार दोपहर को ऑटो में बैठ कर बल्लभगढ़ आया था। वह जब ऑटो से बल्लभगढ़ बस अड्डे पर उतर कर बाजार की तरफ जाने के लिए राजमार्ग पार करने लगा, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पीछे से आए और उसके कंधे से बैग छीन कर भागने की कोशिश करने लगे। सुरेश ने बैग नहीं छोड़ा। एक युवक मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया। वहां पर बैग खींचने का तमाशा देखने के लिए लोग एकत्रित हो गए।

लोगों को देखकर युवक हुए फरार

लोगों को एकत्रित होता हुआ देख कर दो युवक मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। एक को दबोच कर बस अड्डा चौकी की पुलिस टीम के हवाले कर दिया। चौकी इंचार्ज सज्जन कुमार का कहना है कि सुरेश के बैग में 7.59 लाख रुपये थे, जो लूटने से बच गए।

लोगों की मदद से दबोचे हुए आरोपित को पूछताछ के लिए सेक्टर-65 क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। क्राइम ब्रांच की टीम अभी उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस पूछताछ करने के बाद ही आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी। चौकी इंचार्ज सज्जन कुमार का कहना है आरोपितों के बारे में अभी उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। क्राइम ब्रांच की पूछताछ का काम पूरा होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी