nigamratejob-logo

हरियाणा को एक और मेट्रो प्रोजेक्ट की सौगात, 4,320 करोड़ रुपए होंगे खर्च; इन दो शहरों के बीच का सफर होगा आसान

हरियाणा- एनसीआर क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है।
 | 
हरियाणा को एक और मेट्रो प्रोजेक्ट की सौगात

Faridabad News: हरियाणा- एनसीआर क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बल्लभगढ़ - पलवल मेट्रो रेल कनेक्टिविटी के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। मंगलवार को इस परियोजना की टेक्नो फिजिबिलिटी स्टडी करने के लिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन और राइटस की टीम सर्वे करने पहुंची।

इस टीम ने बल्लभगढ़ से पलवल के बीच 10 मेट्रो रेल स्टेशन बनाने पर सहमति जताई है। इस प्रोजेक्ट पर कुल 4,320 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर इन दोनों शहरों के बीच सीधी कनेक्टिविटी होने से लोगों का सफर आसान हो जाएगा।

इन जगहों पर बनेंगे मेट्रो स्टेशन

इस मेट्रो परियोजना के तहत जेसीबी चौक के पास सेक्टर 58- 59 मोड़, सीकरी, सोफ्ता गांव, पृथला गांव, बघौला गांव, आल्हापुर गांव, सेक्टर- दो चौक, पलवल बस अड्डा पर मेट्रो रेल स्टेशन बनाए जा सकते हैं। हालांकि, अभी मेट्रो रेल स्टेशन तय नहीं किए गए हैं। स्टेशन के लिए विस्तृत सर्वे होगा। इस परियोजना की कुल लंबाई 24 किलोमीटर होगी। मेट्रो का यह पूरा रूट एलिवेटेड होगा। 

मेट्रो प्रोजेक्ट के इस सर्वे कार्य में हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के प्रधान सलाहकार एसडी शर्मा, राइट्स एसडीजीएम राज किशोर, राइट्स की प्रबंधक नेहा गंभीर और जिला लोक संपर्क विभाग से सन्नी दत्ता शामिल थे।

रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे मंजूरी के लिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के पास भेजा जाएगा। इस फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस संबंध में बोर्ड की बैठक बुलाने का आदेश दिया है। इसके बाद इसकी डिटेल्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होगी।

बता दें कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में रविवार को आयोजित हुई गौरवशाली भारत रैली में सीएम मनोहर लाल ने इस मेट्रो प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। सीएम ने बल्लभगढ़- पलवल मेट्रो कनेक्टिविटी को अपनी स्वीकृति प्रदान की है। पलवल क्षेत्र की जनता लंबे समय से इसकी मांग कर रही थी और मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी