Application for National Award:राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय की ओर से मांगे गए आवेदन, ये है आवेदन की लास्ट डेट
![हरियाणा की ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group 👇🏻 https://chat.whatsapp.com/EqoFn1ozIWiB8rb2XZcrhW](https://nigamratejob.com/static/c1e/client/96116/uploaded/2d1679fbee71f96053ff8eba253575bf.jpg?width=789&height=444&resizemode=4)
Application for National Award: भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार -2023 की घोषणा की है।
ये पुरस्कार सामान्यत: राष्ट्र की वरिष्ठतम अथॉरिटी/अधिकारियों की ओऱ से प्रदान किया जाता है।
इस साल ये पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिया जा रहा है।
पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2023 है।
आपको बता दें कि ये पुरस्कार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयां जो कि विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में है, की उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त तकनीकी में उन्नत इकाइयों तथा निर्यात में उत्कृष्ट इकाइयों को भी राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
वहीं कुछ राष्ट्रीय पुरस्कार महिला उद्यमियों के लिए तथा विशेष श्रेणी जैसे कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उद्यमियों के लिए भी प्रदान किए जा रहे हैं।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के द्वारा पुरस्कार में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2023 है।