Bakrid 2023: लाखों में पहुंची इस बकरे की बोली, फिर भी नहीं बेच रहा है मालिक; वजह है बेहद खास
Ajab-Gajab News: जून महीने में बकरीद का त्योहार मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है. बकरीद इस्लाम मानने वाले लोगों के अहम त्योहारों में से एक है. यह त्योहार बलिदान का प्रतीक माना जाता है. बीते दिनों माह ए जिलहिज्ज के चांद का दीदार हो चुका है और बकरीद की तारीख भी सामने आ गई है. इस साल ईद उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व 29 जून 2023 को मनाया जाएगा.
बकरीद को लेकर बकरों की बिक्री भी शुरू हो गई है. वैसे तो बकरे सामान्य कीमत पर मिल जाते हैं. लेकिन झुंझुनूं में एक बकरा अपनी कीमत की वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है.
बकरे की खासियत
जिले के गांव गाड़ाखेड़ा का यह बकरा अपनी खास खासियत की वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है. इस बकरे को खरीदने के लिए व्यापारियों में होड़ लगी हुई है, लेकिन मालिक बेचने को तैयार ही नहीं है. आप को बता दें की इस बकरे की गर्दन पर अल्लाह लिखा हुआ है, जिस के चलते अभी तक इस की बोली 5 से 7 लाख रुपए लग चुकी हैं.
बोली बढ़ने का इंतजार
गाड़ाखेड़ा निवासी दिनेश कुमार पिछले 5 साल से बकरी पालन का काम कर रहे हैं और जब से इन्हें इस बकरे की खासियत पता चली है, तब से पूरा परिवार इस का खास ध्यान रख रहा है. दिनेश ने बताया कि ईद के मौके पर इस तरह के बकरों की खास डिमांड रहती है.
इस बकरे की खासियत यह है कि इसकी गर्दन पर अरबी भाषा में अल्लाह लिखा हुआ है. जो कि आस- पास के व्यापारियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. अभी बकरीद का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि शायद इस बकरे की बोली और बढ़े.
करोड़ों में लगती है बोली
इस बकरे को खरीदने के इच्छुक एक व्यापारी ने बताया कि बकरे की गर्दन पर अल्लाह लिखा होना कुदरत का एक बहुत बड़ा करिश्मा है. इसलिए वो इसे लेने के इच्छुक हैं पर बकरे का मालिक अभी इसे दे नहीं रहें है उन्हें उम्मीद है कि शायद इस की ओर मोटी रकम उन को मिल जाए. हालंकि इस तरह के बकरों की कोई कीमत फिक्स नहीं होती. ऐसे बकरे करोड़ों में भी बिक सकतें हैं.