nigamratejob-logo

Bank Holidays in September 2023: जल्द निपटा लें अपने बैंक संबंधी काम, सितम्बर में 16 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, देखिये पूरी लिस्ट

सितम्बर का महीना शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। 
 | 
Bank Holidays in September 2023

Bank Holidays September 2023 : सितम्बर का महीना शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। अगले महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। ऐसे में अगर बैंक से जुड़ा आपका कोई काम है तो उसे फटाफट निपटा लीजिए। कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक जाएं और वहां शाखा में ताला लटका मिले। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सितम्बर  महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।

ऑनलाइन सर्विस रहेगी जारी

अगर बैंक की छुट्टी के दिन कोई जरूरी काम है तो ATM, इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके साथ ही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

RBI की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, सितम्बर महीने में 15 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसमें चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सभी ब्रांचों में 16 दिन की छुट्टी होगी। कुछ बैंकों की छुट्टियां राज्यों के हिसाब से भी होती हैं।

सितंबर 2023 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

6 सितंबर, बुधवार- श्रीकृष्णजन्माष्टमी 
7 सितंबर, गुरुवार- जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/श्रीकृष्ण अष्टमी 
18 सितंबर, सोमवार - वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी 
19 सितंबर, मंगलवार- गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष) 
20 सितंबर, बुधवार - गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/नुआखाई
22 सितंबर, शुक्रवार- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस 
23 सितंबर, शनिवार- महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिवस
25 सितंबर, सोमवार - श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव 
27 सितंबर, बुधवार - मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन) 
28 सितंबर, गुरुवार - ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी - (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बरा वफ़ात) 
29 सितंबर, शुक्रवार- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा 

इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार को बंद रहेंगे बैंक।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी