पति की पीठ पीछे पत्नी प्रेमी संग लड़ा रही थी इश्क़, रंगे हाथों पकड़ा, फिर हो गया ये कांड...
Amroha News : एक मामला मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी से सामने आया है जहां एक युवक बुधवार रात महिला के कमरे में उसके साथ रंगरलियां मना रहा था। महिला के ससुराल वालों को उसपर शक हुआ उसका पीछा किया और रंगे हाथ पकड़ लिया गया। उनकी जमकर धुनाई करने के बाद उन्हें रात में ही थाना पुलिस को बुलाकर सौंप दिया गया।
दोनों पक्षों पर हुई शांतिभंग की कार्रवाई
सुबह होते ही महिला के पति को बुलाया गया। दिन भर आपस में समझौते का प्रयास भी चलता रहा। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दोनों पक्षों पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
एक और मामला हुआ दर्ज
इसके अलावा एक दूसरा मामला भी दर्ज किया गया जिसमे किशोरी पर गलत नजर रखते हुए पीछा करने में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामला सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव का है।
यह आरोप एक किसान ने लगाया है। बयान में उसने कहा उनकी 15 वर्षीय बेटी के पीछे गांव का एक युवक पड़ा हुआ है। रास्ते से गुजरते हुए पीछा करता है तथा फोन पर बात करने का प्रयास करता है।
छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज
आरोपित का दोस्त भी उसकी मदद करता है। मामले की शिकायत आरोपित के पिता से की गई तो आरोप है कि उनके साथ गाली गलौज की गई।
प्रभारी निरीक्षक संदीप चौधरी ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर आदिल व रिहात अली के खिलाफ छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।