nigamratejob-logo

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव के भोजपुरी होली गीत 'तेल लगा ला नवरतन के'

 | 
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ रितेश पांडे और  माही श्रीवास्तव के भोजपुरी होली गीत 'तेल लगा ला नवरतन के' 

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ रितेश पांडे और  माही श्रीवास्तव के भोजपुरी होली गीत 'तेल लगा ला नवरतन के' 

करोड़ो भोजपुरिया ऑडियंस पर अपने गायकी और अभिनय के रंग जमा रहे भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रितेश पांडे ने होली से पहले ही होली का हुड़दंग मचा रहे हैं और खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। 

इसी क्रम में रितेश पांडे और सिंगर शिल्पी राज का गाया हुआ नया भोजपुरी होली गीत 'तेल लगा ला नवरतन के' यूट्यूब पर आते ही  तहलका मचा दिया है। इस गाने के वीडियो में भोजपुरी सेंसेशन एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव भी होली के रंग रंगी खूब गरदा उड़ा रही हैं। 

होली से पहले ही रिलीज हुआ इस होली गीत में रितेश पांडे, शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव की तिकड़ी का धमाल संगीतप्रेमियों के लिए बेजोड़ तालमेल बना हुआ है। 
इस गाने में होली के रंगों और देवर भाभी के मस्तियों को भी दिखाया गया है। 

यह गाना बहुत बेहतरीन बनाया गया है और इसका पिचराइजेशन काबिले तारीफ है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने में देवर बने रितेश पांडे भाभी बनी माही श्रीवास्तव से होली की मस्ती और हुड़दंग मचाते हुए नजर आ रहे हैं और नवरत्न तेल की खूबियाँ भी माही को बता रहे हैं। इस होली गीत में नवरत्न तेल से क्या क्या फायदा होने वाला है, उसे रितेश पांडे बड़ी मस्ती के साथ बयाँ कर रहे हैं। इस गाने में माही श्रीवास्तव कह रही हैं कि... 'अंग अंग में रंग लगा दिहला, पूरा देहिया ये देवरू भिजा दिहला... देला माथा दरद बधाई... तब रितेश पांडे कहते हैं... 'ये भउजी सुना, उपाय बतावत हईं... पहले सरसराई फिर बाद में मजा आई, तेल लगा ला नवरतन के हे हो भउजाई, दरद भाग जाई...'

निर्माता रत्नाकर ने कहा कि दोनों की कलाकारों ने इसमें अपना 100 दिया है जिससे गाना बहुत ही सुंदर बनाकर तैयार हुआ है।यही कारण है कि गाना यूट्यूब पर बार बार देखा व सुना जा रहा है। मैं उम्मीद करता हूँ कि दर्शक इसे लाखो की तादाद में देखेंगे और इस ए सुपरहिट बनायेगे। 
 रितेश पांडे ने कहा कि  ये गाना होली के रंगों और देवर भाभी की मस्ती को दर्शाता है। इसमें भाभी और देवर के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है। गाने में मेरा और माही का तालमेल बहुत ही सटीक तरीके से बैठ है। गाना बहुत ही मजेदार है इससे इस होली में और रंग पड़ जायेगा। 

 
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गाना 'तेल लगा ला नवरतन के' का म्यूजिक वीडियो भी लाजवाब बना है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसका ऑडियो सुनने में बहुत मधुर लग रहा है, क्योंकि रितेश पांडे ने एकदम खाँटी भोजपुरिया अंदाज में गाया है और उनका साथ दिया सिंगर शिल्पी राज ने। इस म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव होली के रंग में सरोबर नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो बार बार देखने को दिल करता है। गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। इसके गीत को गीतकार मंजी मीत ने लिखा है, संगीत दिया है संगीतकार विकाश यादव ने। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी, डीओपी गौरव राय, राजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। मिक्स व मास्टर अंकित अहीर, डीआई रोहित सिंह ने किया है। प्रोडक्शन पंकज सोनी का है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी