nigamratejob-logo

Bhojpuri Song: अंजना सिंह पर फिदा हुए निरहुआ, फिर क्या ये काम, जल्दी देखें वीडियो

 | 
Bhojpuri Song: अंजना सिंह पर फिदा हुए निरहुआ, फिर क्या ये काम, जल्दी देखें वीडियो

अंजना सिंह की खूबसूरती के हम सभी फैन हैं. वह भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और दमदार अभिनेत्रियों में से एक हैं। अंजना सिंह उन सितारों में से एक हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस और एक्शन से भी लोगों का दिल जीता है। 

वैसे तो अंजना की खूबसूरती पर कई गाने बन चुके हैं, लेकिन दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ फिल्म 'जिगर' में उनका रोमांटिक गाना 'होठवा के ललिया' सबसे बेहतरीन है।

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'जिगर' का यह गाना उसी साल यूट्यूब पर 'टीम फिल्म्स भोजपुरी' चैनल द्वारा रिलीज किया गया था. खबर लिखे जाने तक इसे 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में जहां दिनेश लाल यादव अपनी दोस्त अंजना सिंह की खूबसूरती की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं तो वहीं अंजना भी शर्माते हुए अपने प्यार का इजहार कर रही हैं.

दिलचस्प बात यह है कि निरहुआ और अंजना सिंह पर फिल्माया गया यह गाना सुपरस्टार पवन सिंह ने गाया है. कल्पना ने उनके साथ सुर में सुर मिलाया है. इस गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं. जबकि संगीत से सजाने का काम अविनाश झा घुंघरू ने किया है.

प्रेमाशु सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म 'जिगर' में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ अंजना सिंह, मलय मिश्रा और गौरी शंकर हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.

'होठवा के ललिया' गाने को बेहद रोमांटिक अंदाज में फिल्माया गया है. निरहुआ जहां जड़ाऊ शेरवानी में नजर आ रहे हैं तो वहीं लाल रंग के लहंगे और पीले रंग की चोली में अंजना सिंह की खूबसूरती निखर रही है.


 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी