nigamratejob-logo

Bhojpuri Song: रानी चटर्जी का ये सुहागरात वाला गाना कर देगा आपको पागल, देखें जल्दी

 | 
Bhojpuri Song: रानी चटर्जी का ये सुहागरात वाला गाना कर देगा आपको पागल, देखें जल्दी

भोजपुरी सिनेमा में शादी की रात को हमेशा से महत्व दिया गया है. फिल्मी गाना हो या एल्बम, भोजपुरी इंडस्ट्री ने पति-पत्नी के प्यार की पहली रात को संजोकर रखा है। 

सुपरस्टार एक्ट्रेस रानी चटर्जी पर कई वेडिंग सॉन्ग भी फिल्माए गए हैं. 2016 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'शिव रक्षक' का ऐसा ही एक रोमांटिक गाना 'बत्ती बुटाएंगे तो छती हो जाएगा' है, जो न सिर्फ शानदार है बल्कि आज भी फैन्स के दिलों के बेहद करीब है.

'वेब म्यूजिक भोजपुरी' यूट्यूब चैनल ने 2017 में इस गाने का फुल एचडी वीडियो जारी किया था। इस खूबसूरत गाने को आलोक कुमार और इंदु सोनाली ने गाया है। गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक घुघरू जी ने तैयार किया है.

गाना शादी की रात से शुरू होता है. जहां रानी चटर्जी पिंक लहंगा पहने बैठी हैं. इसी बीच सैंया जी वहां आती हैं और रानी को प्यार से छूने लगती हैं तो वह कहती हैं, 'पहला-पहला बाते रात, धीरे-धीरे फेरा हाथ...' इस पर सैंया जी जवाब देती हैं.


 'चलो लाइट जलाकर प्यार की शुरुआत करते हैं, अगर तुम देर तक इंतजार करो तो दिमाग भटक जाएगा...' इस पर रानी चटर्जी फिर जवाब देती हैं, 'लाइट फूंकोगे तो छत्ता बन जाएगा।'

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'शिव रक्षक' एक अनाथ बच्चे की कहानी है, जो एक प्रतिष्ठित शिव लिंगम के संरक्षक के रूप में बड़ा होता है।

 उसे आगे कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है और वह शिव लिंगम को एक दुष्ट व्यक्ति से बचाता है जो व्यक्तिगत लाभ के लिए इसे चुरा लेता है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी