nigamratejob-logo

Bhojpuri Video : खेसारी लाल यादव ने डांस करते हुए काजल राघवानी के साथ किया ये, विडियो जमकर हुआ वायरल

Bhojpuri Video: Khesari Lal Yadav did this while dancing with Kajal Raghwani, video went viral
 | 
Bhojpuri Video: Khesari Lal Yadav did this while dancing with Kajal Raghwani, video went viral

Bhojpuri Video : इनके हिट गानों की लिस्ट बहुत लंबी है और उनके गाने लाखों में देखे जाते हैं. जिसे यूट्यूब पर 355 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.

शायद यह गाना खेसारी और काजल का सबसे प्रसिद्ध गाना है , जो वीडियो के रिलीज होने के बावजूद 4 साल बाद भी लोगों द्वारा सुना जाता है, 

काजल और खेसारी का जोरदार डांस 

'पागल बनइबे' यह गाना खेसारी और काजल का है, इसमें काजल ने एक आइटम नंबर प्रस्तुत किया है, जिसमें वह और खेसारी साथ ही  डांस कर रहे  हैं

इस गाने को प्रियंका सिंह ने खेसारी के साथ गाया है. इसके संगीतकार धनंजय मिश्रा और गीतकार आजाद सिंह हैं. 

फिल्म कब आई
'दबंग सरकार' फिल्म में खेसारी लाल यादव, आकांक्षा अवस्थी, आयुष तिवारी, दीपिका त्रिपाठी, जय शंकर पांडे, सुभाष, और अजय सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के निर्देशक योगेश राज मिश्रा हैं।

निर्माता दीपक कुमार और राहुल वोहरा हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी