nigamratejob-logo

डांस का दंगल से बच्चों को मिल रहा बेहतर मंच: भूपेश मेहता

ग्रामीणांचल के बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए सिरसा की गीता द्वारा डांस का दंगल कार्यक्रम सराहनीय है।
 | 
SU
इस प्रकार के कार्यक्रमों में बच्चों को बढ़चढ़ कर भागीदारी कर अपने टेलेंट को दिखाना चाहिए।

डांस का दंगल से बच्चों को मिल रहा बेहतर मंच: भूपेश मेहता


सिरसा।

ग्रामीणांचल के बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए सिरसा की गीता द्वारा डांस का दंगल कार्यक्रम सराहनीय है। इस मंच के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन कर सकते हंै। इस प्रकार के कार्यक्रमों में बच्चों को बढ़चढ़ कर भागीदारी कर अपने टेलेंट को दिखाना चाहिए।

उक्त बातें मनोनित रोटरी गवर्नर, राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश मेहता ने सिरसा की गीता द्वारा आयोजित किए जा रहे डांस का दंगल कार्यक्रम के दूसरे ऑडिशन के शुभारंभ अवसर पर कही। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मेहता ने कहा कि ग्रामीणांचल के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन अवसर न मिल पाने के कारण वे अपनी प्रतिभा का विस्तार नहीं दे पाते, जिस कारण वे मायूस होकर रह जाते हंै। उन्होंने बताया कि सिरसा की गीता ने भी इस बात को भली भांति अपने जीवन में महसूस किया और जो कमी उन्होंने स्वयं महसूस की, वो दूसरे बच्चों को न महसूस करनी पड़े, इसके लिए उन्होंने कुछ हटकर करने की ठानी।

सिरसा की गीता द्वारा शुरू किया गया डांस का दंगल कार्यक्रम ग्रामीणांचल के बच्चों के लिए किसी करिश्मे से कम नहीं है, क्योंकि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि इस प्रकार के मंच पर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

इस मौके पर जिलेभर के गांवों से छोटे-छोटे बच्चे ऑडिशन देने के लिए आए और उन्होंने अपने टेलेंट से उपस्थिति को दांतों तले ऊंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। मुख्यातिथि ने सभी प्रतिभागी बच्चों को ऑडिशन के बाद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी