nigamratejob-logo

हरियाणा में ऑन हुआ भाजपा का चुनावी मोड, 20 दिन में 10 बड़ी रैलियां करेगी पार्टी

 | 
हरियाणा,BJP,भारतीय जनता पार्टी,यमुनानगर,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक,ओपी धनखड़,रैली,पीएम नरेंद्र मोदी, Haryana,BJP,Bharatiya Janata Party,Yamunanagar,BJP state executive meeting,OP Dhankhar,rally,PM Narendra Modi

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनावी मोड में आ चुकी है। साल 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। इसके लिए निरंतर बैठकों का भी दौर भी जारी है। हाल ही में यमुनानगर में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई है।

बीजेपी ने देश में मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने के मौके को चुनावी तैयारियों के लिए इस्तेमाल करने का फैसला किया है। इसके लिए अगले एक महीने का कार्यक्रम (Program) अभी से तय कर लिया गया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्तर के नेता भी शिरकत करेंगे।

इस बारे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ (OP Dhankar) ने बताया कि 30 मई से 30 जून तक पूरे प्रदेश में भाजपा का जनसंपर्क अभियान चलेगा। एक जून से 20 जून तक लोकसभा स्तर पर 10 बड़ी रैलियां की जाएंगी। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi), केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah), भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) व अन्य वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

भाजपा की इन 10 रैलियों में से दो रैली बड़े स्तर पर की जाएगी। पार्टी लोकसभा क्षेत्र में बूथ स्तर तक पहुंचने का प्रयास करेगी। फिलहाल इसका रोडमैप बनाया जा रहा है लेकिन यह तय हो चुका है कि भाजपा के मंत्री, विधायक सहित तमाम वरिष्ठ नेता फील्ड में उतरेंगे।    

इससे पहले 19 मई को जिला स्तर व 21 मई को प्रदेश के सभी 321 मंडल स्तर पर बैठकों का दौर चलेगा। विधानसभा स्तर पर प्रबुद्धजन सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन भी होंगे।


30 मई को प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। भाजपा द्वारा 21 जून को विशाल योग दिवस, 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस बूथ स्तर पर मनाया जाएगा।

भाजपा 25 जून को आपातकाल दिवस को काला दिवस के रूप में मनाएगी। भाजपा की 19 मई को सभी जिलों में जिला कार्यकारिणी की बैठकें होगी। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटियां लगा दी गई है। बीजेपी 21 मई को सभी मंडल और बूथ स्तर पर बैठकें भी करेगी।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी