nigamratejob-logo

दिल्ली में NH-48 पर दोनों कैरिजवे बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 | 
गुरुग्राम- जयपुर हाइवे, द्वारका एक्सप्रेसवे, नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, एनएचएआई  Gurugram- Jaipur Highway, Dwarka Expressway, National Highway Authority Of India, NHAI

द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। इसके दौरान, रंगपुरी और रजोकरी के बीच दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-48) के कैरिजवे को 90 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बताया है कि कैरिजवे बंद होने से यातायात जाम का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लिखा है कि NHAI द्वारा भारत माला परियोजना के तहत द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे NH-48 पर शिव मूर्ति चौक के पास द्वारका लिंक रोड़ से शुरू होगा।

इस परियोजना के तहत NH-48 पर दो अंडरपास और एक एलिवेटेड सेक्शन का निर्माण किया जाएगा। ऐसे में रंगपुरी और रजोकरी के बीच NH-48 पर दोनों कैरिजवे बंद कर दिए गए हैं।

इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि शिव मूर्ति चौक के पास यातायात को मुख्य हाइवे से नए स्लिप रोड़ की ओर मोड़ दिया जाएगा। IGI Airport/ ISBT/ रेलवे स्टेशनों की ओर जाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा समय से पहले शुरू करें।

गुरुग्राम और जयपुर की तरफ आवागमन करने वाले यात्रियों को महरौली- गुरुग्राम रोड़ का इस्तेमाल करना होगा। वहीं द्वारका, कापसहेड़ा और नजफगढ़ की ओर जाने वाले लोग गुरुग्राम फ्लाईओवर से पालम रोड़ की मदद ले सकते हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी