nigamratejob-logo

Breaking news : कनाडा में पंजाबी गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या

 | 
कनाडा में पंजाबी गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या

कनाडा में पंजाबी गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या

सुक्खा दुनेके जाली पासपोर्ट पर भागा था

18 से ज्यादा केस, NIA की लिस्ट में शामिल था

खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकी हरदीप निज्जर के कत्ल को लेकर भारत-कनाडा के बीच तनाव के बीच कनाडा में भारत के A कैटेगरी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ ​​सुक्खा दुनेके का कत्ल कर दिया गया है। वह पंजाब से साल 2017 में जाली पासपोर्ट तैयार करवा कनाडा फरार हुआ था।

शुरुआती जानकारी के अनुसार सुक्खा दुनेके को कनाडा के विनीपिग में गोलियां मारी गई हैं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह उन 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की सूची में शामिल था, जिसे NIA ने भी जारी किया था। कनाड़ा में खालिस्तानी निज्जर के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी