nigamratejob-logo

भाई ने किया रेप, प्रेगनेंट हुई 15 साल की लड़की, अब HC से मिली 7 महीने के गर्भ को हटाने की इजाजत, जानिये पूरा मामला

 | 
15 year old minor pregnant,  raped by brother,  brother made pregnant,  Kerala High Court,  permission to get abortion done, National News In Hindi, India News In Hindi,15 साल की नाबालिग गर्भवती, भाई ने किया रेप, भाई ने किया प्रेग्नेंट, केरल हाई कोर्ट, गर्भपात करवाने की इजाजत

केरल हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए एक 15 साल की लड़की को गर्भपात करवाने की इजाजत दे दी है। वह अपने भाई से ही सात महीने की प्रेग्नेंट है। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के बाद जस्टिस जियाद रहमान एए ने कहा कि अगर गर्भपात की इजाजत नहीं दी जाती है तो कई सामाजिक और चिकित्सकीय विषमताएं पैदा हो सकती हैं। 

आदेश में कहा गया, अपने ही भाई से पैदा होने वाले बच्चे से कई तरह की दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में अगर याचिकाकर्ता ने गर्भपात करवाने की इजाजत मांगी है तो इससे इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए याचिकाकर्ता की बेटी को गर्भपात की इजाजत दी जाती है। नाबालिग के पिता ने कोर्ट में याचिका फाइल की थी और मेडिकली गर्भपात करवाने की इजाजत मांगी थी। 

मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में कहा गया कि लड़की गर्भपात करवाने के लिए फिजिकली और मेंटली फिट है।

इसके बाद कोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट मेडिकल ऑफिसर और सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से तत्काल बिना देर किए गर्भपात करवाने के निर्देश दिए। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में कहा गया था कि लड़की जिंदा बच्चे को जन्म दे सकती है। अदालत ने कहा है कि अगली तारीख पर प्रक्रिया पूरी करने की रिपोर्ट रखी जाए। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी