nigamratejob-logo

कोर्ट में भैंस की लगी पेशी ! देख वकील के उड़े होश, जाने क्या हैं पूरा मामला

अक्सर आप लोग जानते ही है कि किसी अपराध को सिद्ध करने के लिए कोर्ट में इंसान ही आते है। लेकिन...
 | 
कोर्ट में भैंस की लगी पेशी ! देख वकील के उड़े होश

अक्सर आप लोग जानते ही है कि किसी अपराध को सिद्ध करने के लिए कोर्ट में इंसान ही आते है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि कोर्ट में किसी जानवर की पेशी लगी हो। जी हां...यह  जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ये एक सच्ची भैंस की कहानी है। 

आपको बता दें कि राजस्थान के जयपुर से एक में ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है। यहां चौमू कोर्ट में भैंस की बाकायदा पेशी की गई। कोर्ट में भैंस को देखकर वकील भी हैरान रह गए। 

अब आपके दीमक में एक सवाल जरुरु आया होगा कि अक्सर इस भैंस को कोर्ट में आखिर लाया क्यों गया। आइये आपको पूरा मामला बताते है। 

दरअसल घटना आज से 11 साल पुरानी 26 जुलाई 2012 की है। जहां बिशनपुरा नींदड़  बालाजी निवासी 48 वर्षीय चरण सिंह सेरावत की 3 बेशकीमती भैंसे चोरी हो गई थीं। 

अब चूंकि लाखों की भैंस चोरी हुई थीं लिहाजा भैंस के मालिक ने हड़माड़ा पुलिस थाने में भैंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। 

कोर्ट में भैंस की लगी पेशी ! देख वकील के उड़े होश, जाने क्या हैं पूरा मामला

महीनों बाद भरतपुर के नगर के रहने वाले आरोपी अरशद मेव को गिरफ्तार किया और आरोपी के कब्जे से 3 में से 2 भैंस बरामद हो गईं जबकि इस दौरान तीसरी भैंस की मौत हो गई थी। 

भैंस मिलने के बाद मालिक को भैंस दे दी गई। सरकारी वकील ने भैंस की शिनाख्त के लिए कोर्ट परिसर में भैंस को लाने की गुहार लगाई थी।

जिसके बाद कोर्ट ने भैंस को कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए थे। इसके बाद 10 अगस्त को मालिक चरण सिंह ने भैंस को कोर्ट में पेश कर दिया। 


 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी