बस चंडीगढ़ से अब सीधे मिलेंगी वृंदावन, चंबा, कोटद्वार के लिए बसें, देखें क्या है किराया और रूट प्लान
चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) ने लंबे रूटों पर 20 नई बसें चलाने जा रहा है। सभी बसें चंडीगढ़ पहुंच चुकी हैं।
पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित गुरुवार को इन 20 हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनर (एचवीएसी) बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।
बसों से शुरू होने से वृंदावन, चंबा समेत नौ रूट नए शुरू होंगे। वहीं कई सालों से बंद पड़े कई अन्य रूटों को दोबारा शुरू किया जाएगा।
परिवहन विभाग ने इन बसों के लिए रूट और समय सारणी तैयार कर ली है। हरी झंडी दिखाने के साथ ही इन बसों को रवाना कर दिया जाएगा।
सीटीयू की ये 20 बसें कुल 8984 किमी का एरिया कवर करेंगी। नए रूट में ऋषिकेश और हरिद्वार के लिए भी कई बसें चलाई जा रही हैं।
हरिद्वार के लिए सवारियों की संख्या काफी ज्यादा है, जिसे देखते हुए ही सीटीयू ने यह फैसला लिया है।
श्री माता वैष्णो देवी भवन कटरा के लिए जाने वाली बस सेवा को फिर शुरू किया जाएगा क्योंकि चंडीगढ़ से कटड़ा के लिए बस सर्विस शुरू करने की मांग लंबे समय से हो रही थी।
सिर्फ ऋषिकेश और हरिद्वार ही नहीं, कोटद्वार, भिवानी, बठिंडा के लिए भी सीटीयू सीधी बस चलाने जा रहा है।
इसके अलावा आगरा समेत कई अन्य पर्यटन स्थलों के लिए भी सीधी बसें शुरू हो रही हैं।
परिवहन विभाग के निदेशक प्रद्युमन सिंह ने बताया कि लांग रूट पर बसों की सेवा को बेहतर बनाने के लिए ही कई नए रूट शुरू किए जा रहे हैं।
रूट के शुरू होने के बाद लोगों के बेहतर रिस्पांस की उम्मीद है। लोगों की मांग को देखते हुए ही रूट तय किए गए हैं।
आपको बता दें कि सीटीयू की एसी बसें अन्य रोडवेज की बसों से काफी सस्ती होती है, इसलिए इनकी मांग भी काफी रहती है।
इसमें मोबाइल-लैपटॉप चार्जिंग, रीडिंग लाइट जैसी सुविधा भी रहती है।
बसों की समय सारणी
कहां से कहां तक समय किराया
आईएसबीटी-43 मनसा वाया पटियाला, सुनाम 08:10 बजे 300
आईएसबीटी-43 बठिंडा वाया पटियाला, संगरूर 15:10 बजे 390
आईएसबीटी-43 लुधियाना, मोगा के रास्ते फिरोजपुर 07:16 बजे 370
आईएसबीटी-43 कटरा वाया ऊना, तलवाड़ा 18:00 बजे 722
आईएसबीटी-43 चंबा वाया ऊना, नूरपुर 08:00 बजे 769
आईएसबीटी-43 ऋषिकेश वाया पांवटा साहिब, देहरादून 05:30 बजे 532
आईएसबीटी-17 काठगोदाम वाया हरिद्वार, हल्द्वानी 19:30 बजे 998
आईएसबीटी-17 कोटद्वार वाया हरिद्वार 21:00 बजे 631
आईएसबीटी-17 दिल्ली 14:00 बजे 427
आईएसबीटी-17 दिल्ली 17:00 बजे 427
आईएसबीटी-17 भिवानी वाया कैथल, जींद 13:10 बजे 455
आईएसबीटी-17 नारनौल 152D (हाइवे) के माध्यम से 10:30 बजे 560
आईएसबीटी-17 दिल्ली, फरीदाबाद के रास्ते आगरा 20:30 बजे 725
आईएसबीटी-17 दिल्ली, फरीदाबाद के रास्ते वृंदावन 20:00 बजे 656