nigamratejob-logo

Car Romance Viral Video: चलती कार की सनरूफ खोल Kiss करता दिखा कपल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 | 
चलती कार की सनरूफ खोल Kiss करता दिखा कपल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Couple Romance Viral Video: हैदराबाद में चलती कार के सनरूफ ग्लास को हटाकर रोमांस करते एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है। किसी राहगीर ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है। इससे पहले लखनऊ से ऐसा मामला सामने आया था।

 इन दिनों सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गाड़ी के सनरूफ पर बैठकर कपल कोजी होते और एक दूसरे को गले लगाते, किस करते नजर आ रहा है। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा कि वो ट्रैफिक नियम और आस-पास के लोगों की जरा भी फिक्र नहीं कर रहे हैं।

एक्स (X) पर वायरल क्लिप को (@DharaniBRS) नाम के यूजर ने शेयर किया है। कैप्शन में हैदराबाद पुलिस को टैग करते हुए लिखा- उम्मीद है पुलिस इनपर अनसेफ ड्राइविंग और लोगों को असुविधा पहुंचाने के लिए एक्शन लेगी। 

कैप्शन के मुताबिक ये वीडियो हैरदाबाद का है। पर इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कह जा सकता है। महज 25 सेकंड के क्लिप में देखा जा सकता है कि कपल सनरूफ खोलकर आराम से गाड़ी के छत पर बैठे हुए हैं। 
 


 

देखने में ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी फिल्म का सीन चल रहा हो। दोनों कभी एक दूसरे को गले लगाते तो कभी किस करते हुए प्यार जताते हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी