nigamratejob-logo

Chanakya Niti: अगर आपका समय भी चल रहा है बुरा, तो चाणक्य की इन बातों पर करें अमल, जल्द शुरू होंगे अच्छे दिन

 | 
Chanakya Niti

Chanakya Niti: चाणक्य नीति में कहा गया है कि अच्छे भाग्य का अर्थ है कड़ी मेहनत. कठिन समय में व्यक्ति को किन चीजों पर अटल रहना चाहिए ये चाणक्य ने बखूबी बताया है, इससे जल्द बुरा वक्त टल जाता है

यद् दूरं यद् दुराराध्यं यच्च दूरे व्यवस्थितम्। 
तत्सर्वं तपसा साध्यं तपो हि दुरतिक्रमम्।। -

इस श्लोक के जरिए चाणक्य ने बताया है कि कठिन समय में परिश्रम ही सबसे बड़ा हथियार है. बस इसे चलाना आना चाहिए.

चाणक्य ने इस श्लोक में परिश्रम और कड़ी मेहनत का महत्व बताते हुए कहा है कि कोई वस्तु चाहे कितनी भी दूर क्यों न हो, चाहे वो आपकी पहुंच से बाहर हो, उसका मिलना लगभग असंभव सा लग रहा हो तो भी परिश्रम का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए. कठिन तपस्या यानी परिश्रम से हर संभव चीज को पाया जा सकता है.

चाणक्य कहते हैं कि आलसी व्यक्ति हमेशा अवसर न मिलने की बात कहता है लेकिन मेहनती खुद अवसरों की तलाश में जुट जाता है. परेशानी नहीं उसके समाधान को लेकर चिंतित होना चाहिए.

चाणक्य नीति कहती है कि अगल कठिन परिस्थिति में बार-बार प्रयास करने के बाद भी लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा तो लक्ष्य को नहीं बल्कि अपने काम के तरीके को बदलें. सफलता जरुर मिलेगी.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी