Chanakya Niti: अमीर लोग कभी भी नहीं करते ये गलती, इसलिए बने रहते हैं धनवान
Chanakya Niti in Hindi: गलतियां करना मानव के स्वभाव में है. हालांकि, गलतियां करना गलत नहीं है, बल्कि इसको समय रहते सही न करना और दोहराना गलत है. आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में कहा है कि इंसान की कुछ गलतियां उन्हें कंगाल बना सकती हैं. मानव को हमेशा इन गलतियों को करने से बचना चाहिए. अगर अमीर बनना है और खुशहाल जिंदगी जीनी है तो कुछ गलतियां न करें.
गंदगी
चाणक्यै नीति के अनुसार, लोगों को गंदगी से बचना चाहिए. हमेशा खुद भी साफ रहें और घर और आसपास भी साफ-सफाई रखें. मां लक्ष्मी हमेशा ऐसी जगहों पर ही वास करती हैं, जहां बिल्कुल भी गंदगी न हो और पूरी तरह से साफ-सफाई रखी जाए.
फिजूलखर्ची
आचार्य चाणक्य ने कहा है कि यदि अमीर बनना चाहते हैं तो हमेशा धन का व्यणय सोच-समझकर करना चाहिए. बिना सोचे-समझे पानी की तरह पैसा बहाना अमीर से अमीर आदमी को भी कुछ समय में गरीब बना देता है. लिहाजा आप चाहे रईस हों या मध्यबमवर्गीय व्य-क्ति धन का अपव्य य ना करें. बेहतर होगा कि धन को दान-पुण्यम और जरूरतमंदों की मदद में लगाएं, इससे मां लक्ष्मी प्रसन्नण होकर आपको खूब धन देंगी.
लालच और अहंकार
लालची और अहंकारी व्य क्ति के पास भी कभी धन नहीं टिकता है. ऐसे व्यरक्ति का गरीब होना तय है. ऐसे लोगों से मां लक्ष्मीऐ कभी प्रसन्नर नहीं होती हैं.
बुरी संगत
बुरी संगत व्यीक्ति के जीवन में ढेरों समस्यागएं पैदा कर देती है. खुशहाल जिंदगी जी रहा व्यक्ति भी विनाश को प्राप्ता हो जाता है. उसका धन, सुख, सेहत, रिश्तेग सब बिगड़ जाते हैं. वह गलत या अनैतिक काम करने लगता है. जिस घर के लोग अनैतिक आचरण करें, उनके घर में मां लक्मीिस कभी वास नहीं करती हैं.