nigamratejob-logo

Cheapest LED TV : महालूट! यहां मिल रहा मात्र 5 हजार में 42 इंच के LED TV; खरीदने के लिए ग्राहकों की लगी लाइन

 | 
Cheapest LED TV

Cheapest LED TV : अगर आप भी कम बजट में जबरदस्त एलईडी टीवी की तलाश कर रहे हो तो यह खबर आपके काम आने वाली है, दरअसल हम आपके   लिए ऐसे एलईडी टीवी खरीदने का एक तगड़ा ऑप्शन लेकर आए हैं जिसमें आपकी हजारों की बजट होगी। 

दरअसल फेसबुक पर ऑनलाइन मार्केटप्लेस मौजूद है जिस पर बहुत सारे लोकल सेलर्स मौजूद है जो भारत में स्मार्ट एलईडी टीवी का प्रोडक्शन कर रहे हैं। 

मार्केट प्राइस से बेहद सस्ते 

अगर बात करें इनके स्मार्ट एलईडी टीवी की तो इसमें आपको हर तरह की रेंज देखने को मिलती है फिर चाहे वह वाईफाई वाला स्मार्ट एलइडी टीवी हो या डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला एलइडी टीवी। आपको बता दें कि मार्केट प्राइस से बेहद सस्ते में यहां पर सारे एलईडी टीवी मिल जाते हैं और इनमें गारंटी और वारंटी भी दी जाती है। 

इतने में मिल रहा 42 इंच का एलईडी टीवी

अगर आप 42 इंच का स्मार्ट एलईडी टीवी खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पांच हजार से लेकर छह हजार रुपए तक देने पड़ेंगे। फीचर्स के हिसाब से इसके दाम कम ज्यादा भी हो सकते हैं। बता दें कि यह देखने में हूबहू किसी ब्रांडेड टेलीविजन जैसे नजर आते हैं लेकिन इनकी एक बड़ी खूबी यह है कि लोकल मैन्युफैक्चर्ड होने की वजह से इनकी रिपेयरिंग काफी सस्ती रहती है।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी