nigamratejob-logo

CIA Incharge, Policemen Suspended : हिसार रेंज के ADGP श्रीकांत जाधव की बड़ी कार्रवाई, हिसार में CIA इंचार्ज सहित 7 पुलिस कर्मी सस्पेंड, इस मामले को लेकर किया निलंबित

हरियाणा के हिसार रेंज के ADGP श्रीकांत जाधव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हांसी CIA टू के इंचार्ज सहित सात पुलिस कर्मचारियों को सस्पैंड कर दिया।
 | 
CIA Incharge, Policemen Suspended : हिसार रेंज के ADGP श्रीकांत जाधव की बड़ी कार्रवाई,  हिसार में CIA इंचार्ज सहित 7 पुलिस कर्मी सस्पेंड, इस मामले को लेकर किया निलंबित

CIA Incharge, Policemen Suspended : हरियाणा के हिसार रेंज के ADGP श्रीकांत जाधव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हांसी CIA टू के इंचार्ज सहित सात पुलिस कर्मचारियों को सस्पैंड कर दिया। निलंबित कर्मचारियों में इंचार्ज नितिन तरार, बालकिशन, सज्जन सिंह, सुरेश, रविंद्र सिंह, जुगवेंद्र सिंह, विजय, सुनील शामिल है।

ADGP ने हांसी एसपी को लापरवाह व कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही, आपराधिक मंशा और विभागीय कदाचार का प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। सस्पेंड पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की विभागीय जांच एएसपी नरवाना कुलदीप सिंह करेंगे।

बता दें कि CIA हांसी टू ने कुछ दिन पहले बस स्टैंड हांसी के पास से बिमलेश, रामदास व रघविंद निवासी फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश के कब्जे से अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति बरामद की थी। उन्होंने उक्त मूर्ति का धारा 102 के तहत कब्जा पुलिस में दर्शाया था, लेकिन उसे मालखाने में जमा नहीं करवाया गया।

CIA टू के इंचार्ज व कर्मचारियों ने उक्त मेटल मूर्ति को हिसार के खजांची बाजार में विवेक पाटील की ग्लाई की दुकान से मेल्ट करवाकर उसके बिस्किट बनवा लिए। थाना शहर हांसी में इस संबंध में टकलू गैंग के पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

यूपी निवासी बबलू ने मूर्ति न मिलने और हांसी CIA टू द्वारा उसके बिस्किट बनवा लेने के बाद मामले की शिकायत ADGP को की। ADGP ने हांसी DSP को जांच सौंपी। डीएसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट में आरोप सही साबित पाए।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी