चलती स्कूटी पर सरेआम नहाते दिखे कपल! वीडियो हुई वायरल

महाराष्ट्र के उल्हासनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो उल्हासनगर का है, यहां एक लड़का और लड़की ने चलती स्कूटी पर बाल्टी रखकर बीच चौराहे पर स्नान किया. युवक-युवती 'चुभती जलती गर्मी का मौसम आया' गाने पर रील बना रहे थे.
दोनों ने स्कूटी से शहर की सड़कों पर घूम-घूमकर वीडियो बनाया. वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने इसका संज्ञान लिया. युवक व युवती के खिलाफ महाराष्ट्र के उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार, स्कूटी पर सवार युवक का आदर्श शुक्ला है, उसके साथ एक 22 साल की युवती भी थी. आदर्श शुल्ला अपने परिवार के साथ उल्हासनगर में श्रीराम थियेटर के पीछे आनंद नगर में रहता है. वह इंस्टाग्राम पर तरह-तरह के वीडियो बनाकर डालता था. इस समय उल्हासनगर में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. कुछ दिन पहले आदर्श ने एक 22 साल की लड़की के साथ 'चुभती जलती गर्मी का मौसम आया' गाने पर रील बनाई.
यहां देखें वीडियो
@DGPMaharashtra @ThaneCityPolice
— WeDeserveBetterGovt.🇮🇳 (@ItsAamAadmi) May 15, 2023
This is ulhasnagar, Is such nonsense allowed in name of entertainment? This happened on busy Ulhasnagar Sec-17 main signal.Request to take strict action lncluding deletion of social media contents to avoid others doing more nonsense in public. pic.twitter.com/BcleC95cxa
आदर्श और 22 साल की लड़की शहर में दोपहर के समय स्कूटी पर सवार होकर निकले. दोनों ने स्कूटी पर एक बाल्टी में पानी भरकर रख लिया था. शहर के चौराहे पर पहुंचने के बाद स्कूटी पर ही ये कपल नहाने लगा. इस दौरान चौराहे से गुजर रहे लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. यह वीडियो कल्याण अंबरनाथ मार्ग पर सेक्टर 17 मेन सिग्नल का है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो को लेकर क्या बोले पुलिस इंस्पेक्टर?
सेंट्रल पुलिस थाने के सीनियर पीआई मधुकर कड ने कहा कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कॉन्स्टेबल जगदीश छबीलाल महाजन की शिकायत पर आदर्श और उसकी 22 वर्षीय दोस्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 के साथ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 129 के तहत केस दर्ज किया है. दोनों ने बिना हेलमेट पहने सार्वजनिक रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन किया. स्कूटी को लापरवाही से चलाया.
ट्विटर पर वीडियो शेयर कर की गई कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'यह उल्हासनगर है. क्या मनोरंजन के नाम पर इस तरह की हरकतें करने की अनुमति है? यह व्यस्ततम जगह उल्हासनगर सेक्टर -17 मुख्य सिग्नल का मामला है. इस तरह के कृत्यों पर रोक लगाने के लिए इन पर एक्शन होना चाहिए, ताकि इस तरह के मामलों को रोका जा सके.'
वीडियो वायरल होने के बाद ठाणे सिटी पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और मराठी भाषा में पोस्ट का जवाब दिया. पुलिस की ओर से लिखा गया है, आपकी सूचना आवश्यक कार्रवाई के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम ठाणे को दे दी गई है.