nigamratejob-logo

Cute Girl Dance Video : स्कूल ड्रेस में छोटी बच्ची का प्यारा डांस वीडियो वायरल, कुछ ही मिनटों में मिले हजारों लाइक्स

 | 
Cute Video, Little girl dance, Little girl dance video, Punjabi song in school, girl dance in school, viral news, trending news, cute viral news, social media, funny video, क्यूट वीडियो, पंजाबी सॉन्ग, लड़की का डांस, प्यारा डांस

Girl Dance Viral Video : सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कई वीडियो या फोटो तो ऐसे होता हैं जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। आपने देखा ही होगा कभी किसी बूढ़े की जवान से शादी हो रही होती है।

वहीं कोई हवा से बातें करता नज़र आता है तो कभी किसी का डांस दिल को भा जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे एक सुन्दर सी छोटी स्कूल बच्ची स्कूल यूनिफॉर्म में पॉपुलर पंजाबी ट्रैक 'भाभो मेहंदी ई सिंघा वेलना लिया' परडांस करती हुई नज़र आ रही है।

यह लड़की अपने प्रभावशाली एक्सप्रेशन और मूव्स से शो को चुरा लिया। यह विश्वास करना कठिन है कि वह केवल यूकेजी में है। इंटरनेट इस छोटी लड़की की प्रतिभा और क्यूटनेस का कायल है और उसकी तारीफों के साथ कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने कमेंट किया, "यह कल्चर और डांस है

और क्यूटनेस ओवरलोडेड है." एक अन्य ने कहा, "इस गाने पर अब तक का सबसे प्यारा और बेहतरीन डांस सभी बच्चे बहुत प्यारे लग रहे हैं. भगवान आप सभी का भला करें." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "बहुत अच्छा वह कमाल है और दूसरे बच्चों के पीछे देखती है. उन्हें नहीं पता कि क्या चल रहा है।


वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

छोटी बच्ची का वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा है।इस वीडियो में अन्य छोटी बच्चियां भी डांस कर रही हैं। लोगों ने जब इस वीडियो को देखा तो सुपर क्यूट बोलते हुए नजर आए।


सोशल मीडिया पर इस प्यारे से डांस को देखकर एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि इसने क्यूटनेस की सारे हदें पार कर दी।वीडियो को लाखों व्यूज मिले हैं और हजारों लोग लाइक कर रहे हैं ।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी