nigamratejob-logo

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को सीएम मान का तोहफा, DA की पहली किश्त की जारी कर दी बड़ी सौगात

 | 
DA Hike, Punjab News, punjba Cm bhagwant maan

DA Hike: पंजाब के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्विटर के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों को सुचना दी है कि आज महंगाई भत्ते के बकाए (DA) की एक किश्त को जारी कर दिया गया है।

DA Hike

बता दें कि 1 जुलाई 2015 से 31 दिसंबर 2015 तक 6% की दर से महंगाई भत्ते के बकाया की देय राशि को बढ़ाकर 356 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी गई है।

इससे पहले मार्च 24 को केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते को 38 % से बढ़ाकर 42 % कर दिया था।

जाने कैसे होता है महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन

बता दें कि महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन डीए का मौजूदा रेट और बेसिक सैलरी में गुणा के आधार पर महंगाई भत्ते की रकम निकाली जाती है।

जैसे कि मान लीजिए आपकी बेसिक वेतन 29 हजार रुपये और डीए 42 फीसदी है तो आपका डीए फॉर्मूला (42x 29200)/100 होगा।

इसी प्रकार पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत को भी कैलकुलेट किया जाता है।

देना पड़ता है टैक्स

आयकर विभाग के नियमों के अनुसार महंगाई भत्ते पर टैक्स देना होता है।

आईटीआर फाइल करने के दौरान लोगों को महंगाई भत्ता के बादे में पूरी जानकारी देनी होती है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी