nigamratejob-logo

Dance Video: Gori Nagori ने डांस के दौरान उठा दिया अपना सूट, टूट पड़े लोग

 | 
Dance Video


Delhi: गोरी नागोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। गोरी अपने हॉट डांस से हर किसी का दिल जीत लेती है। फैंस गोरी नागोरी का डांस देखने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में डांसर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गोरी कुर्ता उठाकर डांस करती नजर आ रही है। 


राजस्थान की मशहूर डांसर गोरी नागोरी सोशल मीडिया पर कहर बरपा रही है। गोरी नागोरी की फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। गोरी के डांस वीडियो इंटरनेट पर आते ही आग की तहर फेल जाते हैं। उनका डांस इतना पॉपुलर हो चुका है कि आज के दौर में बच्चा-बच्चा उनका दीवाना है।


राजस्थान के नागोर की रहने वाली गोरी अपने डांस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं। गोरी ने अपने डांस से दर्शकों के बीच अपनी एक अलग जगह भी बना ली है।

वहीं उनके स्टेज शोज भी धड़ल्ले से वायरल होते रहते हैं। गोरी के स्टेज शो देखने के लिए लाखों फैंस दूर-दूर से आते हैं। गोरी रानी की एक झलक देखने के लिए फैंस उतावले हो जाते हैं। 


गोरी ने स्टेज पर उठाया सूट- 

गोरी रानी का एक हॉट डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें गोरी रानी रेड कलर के टाइट सूट में डांस करती नजर आ रही है। डांसर जब डांस करती है तो फैंस में देखकर एक अलग ही जोश आ जाता है।

वीडियो में गोरी रात के अंधेरे में गजब की प्रोफोमेंस देती दिख रही है। गोरी फैंस की ओर ऐसे-ऐसे इशारे कर रही है देख फैंस बेकाबू हो रहे हैं। डांस के बीच-बीच में गोरी कुर्ता उठा रही है।  


इसी बीच अब गोरी-नागोरी का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में गोरी नागोरी स्टेज पर गुलाबी सूट पहन स्टेजतोड़ डांस करती नजर आ रही हैं, जिन्हें देख दर्शकों के पसीने छूटने लगे हैं।

ये वीडियो फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि इस पर अब तक 23,679 व्यूज भी आ चुके हैं। इस वीडियो में वो 'लल्ला-लल्ला लोरी, ज्यादा सेक्सी होरी' गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी