nigamratejob-logo

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर वारदात, लड़की को सरफिरे आशिक ने चाकू से गोदा, चेहरे पर किए 13 वार

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लड़के ने एक तरफा प्यार में गर्लफ्रेंड को बेहद दर्दनाक तरीके से मारने की कोशिश की।
 | 
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर वारदात, लड़की को सरफिरे आशिक ने चाकू से गोदा, चेहरे पर किए 13 वार
Delhi Crime:  राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लड़के ने एक तरफा प्यार में गर्लफ्रेंड को बेहद दर्दनाक तरीके से मारने की कोशिश की।चलती कैब में एक मनचले लड़के ने 13 बार चाकू से गोद कर लड़की को बुरी तरह घायल कर दिया।  जब लड़की पूरी तरह लहूलुहान हो गई तो युवक भागने  लगा लेकिन मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

मनचले के खिलाफ पुलिस से का थी शिकायत

लड़की के परिजनों का कहना है कि वह पहले भी उस मनचले के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर चुके थे। लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। बता दें कि युवती के पिता नहीं है और मां दूसरों के घरों में काम करती हैं।  

22 साल की है  पीड़िता

पीड़िता 22 साल की चंद्रिका मलिक कैब में बैठकर अपनी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रही थी कि इस दौरान लाडो सराय के पास मनचला आशिक कैब को रोककर उसमें जबरन बैठ गया और चंद्रिका से जबरदस्ती करने लगा। जिसके बाद जब लड़की ने मना किया तो उसने धारदार चाकू निकालकर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

कैब ड्राइवर ने लोगों से मांगी मदद  

इस घटना को देख कैब ड्राइवर ने लोगों की मदद मांगी जिसके बाद उसे मौके पर पकड़ लिया। मनचला आशिक चंद्रिका के चेहरे पर लगातार वार करता रहा।

एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती घायल

घायल चंद्रिका को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने कहा है कि लड़की अब खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है। चंद्रिका की मां का कहना है कि पुलिस अगर वक्त रहते कार्रवाई करती तो चंद्रिका की हालत आज ऐसी ना होती। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी