nigamratejob-logo

Delhi Traffic Alert: पहलवानों की महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, बॉर्डर समेत दो मेट्रो गेट सील

 | 
delhi traffic police,delhi traffic,delhi traffic alert,delhi traffic jam,traffic jam in delhi ncr today,delhi,traffic in delhi,traffic jam in delhi,traffic jam,delhi traffic rules,delhi traffic police challan,delhi gurgaon expressway traffic jam,delhi traffic advisory,delhi news,traffic,delhi police,new traffic rules in delhi,delhi traffic challan,delhi traffic jam video,massive traffic jam in delhi,delhi ncr traffi

Delhi Traffic Alert: नए संसद भवन के उद्घाटन और पहलवानों की महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि आज नई दिल्ली जिला कंट्रोल एरिया की तरह रहेगा। यानी आज इस पूरे इलाके में केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सिविल सर्विसेज का एग्जाम देने वाले उम्मीदवार, नई दिल्ली जिले में रहने वाले लोग, लेबल लगी गाड़ियां और इमरजेंसी गाड़ियों को ही आने दिया जाएगा। 

बाकी जो इस जिले में नहीं रहते हैं और वे यहां बिना वैलिड पास के उस दिन घूमने-फिरने के लिए अपनी गाड़ियों से आएंगे, उन्हें जिले में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। खासतौर से यह प्रतिबंध 28 मई की सुबह 5:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक कड़ाई से लागू रहेगा। इसके अलावा पहलवानों के समर्थन में भारी संख्या में खाप पंचायत और किसान भी दिल्ली कूच कर सकते हैं। 


इसे देखते हुए शनिवार रात को ही दिल्ली पुलिस ने सिंघू और टिकरी बॉर्डर को बड़े पत्थरों के साथ सील किया।आज किसानों के नई संसद का घेराव करने के ऐलान को देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली और यूपी पुलिस के जवान भारी संख्या में तैनात हुए। चेकिंग के बाद वाहनों को निकाला जा रहा है। अभी ट्रैफिक पर असर नहीं है।

दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों के सभी प्रवेश द्वार यात्रियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिए गए हैं। 

हालांकि, केंद्रीय सचिवालय में इंटरचेंज सुविधाएं उपलब्ध हैं।

नई संसद भवन के उद्घाटन और पहलवानों के पंचायत के ऐलान को देखते हुए दिल्ली से जुड़े सभी बॉर्डर पर पुलिस का पहरा है।  दिल्ली पुलिस सभी वाहनों को चेक कर रही है। इस बीच किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब की महिला प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने अंबाला में रोका। 

बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। प्रदर्शनकारी महिलाएं पहलवानों के'महिला सम्मान महापंचायत' में हिस्सा लेने दिल्ली जा रही थी। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि समारोह में बड़ी संख्या में वीआईपी और अन्य आमंत्रित अतिथि शामिल होंगे, ऐसे में पूरे नई दिल्ली जिले में आम गाड़ियों के आने पर प्रतिबंध रहेगा। 

इसमें भी नई दिल्ली जिले में कुछ इलाके ऐसे होंगे जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट की आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा। 

इसमें मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड, तालकटोरा गोल चक्कर, बाबा खड़क सिंह मार्ग, गोल डाकखाना गोलचक्कर, अशोक रोड, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, जनपथ, एमएलएनपी गोल चक्कर, अकबर रोड और तीन मूर्ति मार्ग समेत कुछ अन्य रोड आम गाड़ियों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगी।

इन मार्ग पर केवल उन्हें ही आने की इजाजत होगी जो इस इलाके में रहते हैं, जिनकी गाड़ियों पर इस इलाके में प्रवेश करने के लिए वैलिड पास लगा होगा, इमरजेंसी गाड़ियां या फिर सिविल सर्विसेज एग्जाम देने वाले वे उम्मीदवार जिनका इस जिले और इलाके में सेंटर होगा। 

ऐसे में ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि लोग इस एडवाइजरी के हिसाब से अपनी यात्रा का प्लान बनाएं, ताकि उन्हें परेशान ना होना पड़े। वहीं पहलवानों ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महापंचायत में जुड़ें। 

पहलवान संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करेंगे। इसे लेकर खाप पंचायतों ने दिल्ली कूच करने के ऐलान किया है।  सुबह से ही दिल्ली के टिकरी और सिंघू बॉर्डर पर पुलिस वाहनों को चेक कर रही है। इधर खाप नेता सुरेंदर सोलंकी ने धमकी दी है कि अगर खाप नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया और दिल्ली जाने से रोका गया तो ये आंदोलन आक्रोशित हो सकता है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी