DYNAMO XI : दिवाली सेल में इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, महज इतनी कीमत में ले आएं घर
DYNAMO XI : डायनेमो इलेक्ट्रिक व्हीकल ने दिवाली ऑफर में इलेक्ट्रिक स्कूटर पर जबरदस्त ऑफर जारी किया है जिसमें ग्राहकों को 10000 की अलग से छूट और ₹4000 का आकर्षक उपहार दिया जा रहा है साथ-साथ इन स्कूटरों पर 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है।
DYNAMO XI का रेंज और क़ीमत
इन स्कूटर की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से, जारी ऑफर के अनुसार डायनेमो इलेक्ट्रिक व्हीकल है मुख्यतः अपने साथ स्कूटरों पर इस ऑफर को जारी किया है जिसमें पहले डायनेमो X1 है जिसकी रेंज 60 किलोमीटर एवं पांच अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹59,900 है लेकिन ऑफर के तहत इसे मात्र ₹49,900 घर लाया जा सकता है।
DYNAMO X2 का रेंज और क़ीमत
दूसरा है डायनेमो X2 जिसको फुल चार्ज करने के बाद आपको 80 किलोमीटर का रेंज प्राप्त होता है इसकी मौजूद एक्स शोरूम कीमत ₹65,900 है, लेकिन ऑफर के तहत इसे ₹55,900 में खरीदा जा सकता है। यह स्कूटर भी पांच अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है।
इन राज्यो में उपलब्ध है फ्रेंचाइजी
यह स्कूटर दिल्ली मुंबई जयपुर में उपलब्ध है बिहार में भी शकुंतला ट्रेडिंग कंपनी ने डायनेमो इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का फ्रेंचाइजी ले रखी है। कम बजट में यह स्कूटर महंगे पेट्रोल व्हीकल की तुलना में बेहद ही किफायती साबित हो सकता है। पिछले साल के मुकाबले इस साल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की बिक्री में भारी इजाफ़ा देखने को मिला है।