nigamratejob-logo

Personal Blogging के जरिए कमाएं लाखों, तो फॉलो करें ये 6 आसान Tips, यहां जानें सब कुछ

 | 
Personal Blogging

How to Earn from Personal Blogging: आज के समय में ऑनलाइन कमाई करना काफी आसान हो गया है. लोग इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा भी ले रहे हैं. वहीं, जिन लोगों को लिखने पढ़ने का शौक है, वे इस डिजिटल दुनिया में कंटेंट राइटिंग के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं. हालांकि, कई लोग पर्सनल ब्लॉगिंग के जरिए भी कमा रहे हैं.

पर्सनल ब्लॉगिंग कर अच्छी कमाई

दरअसल, पर्सनल ब्लॉगिंग के जरिए लोग अपने लिखे हुए कंटेंट को अपने यूजर्स तक आसानी से पहुंचा सकते हैं और साथ ही इससे कमाई भी कर सकते हैं. अगर आप पर्सनल ब्लॉगिंग कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो आप नीचे दी गए कुछ अहम बातों को फॉलो कर इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं.

1. पर्सनल ब्लॉगिंग करने के लिए आपको सबसे पहले किसी अच्छी वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा. इसके बाद आप यहां अपने ब्लॉग लिख सकते हैं.

2. इसके बाद आप सभी जरूरी सोशल मीडिया जैसे - फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट ओपन करें और यहां अपने लिखे हुए सभी ब्लॉग के लिंक शेयर करें.

3. अब आप अपने ब्लॉग में गूगल ऐडसेंस को ऐड चलाने की अनुमति देकर पैसे कमा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको अपने यूजर्स को ध्यान में रखना होगा.

4. अगर आप चाहते हैं कि आपके ब्लाॉग को ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ें, तो आपको क्रिएटिव कंटेंट लिखने की कोशिश करनी होगी. इसके लिए आप हमेशा शॉर्ट और कैची लाइंस लिखें.

5. अगर आप अपना कंटेंट 250 से 300 शब्द का लिख रहे हैं, तो आप कोशिश करें कि आप अपने कंटेंट के बीच में कोई ना कोई फोटो जरूर लगाएं. इससे आपके रीडर का इंटरस्ट आपके ब्लॉग में बना रहेगा.

6. अगर आप ब्लॉग स्टार्ट करने की सोच रहे हैं, तो आप इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप ब्लॉग लिखने से पहले कंटेंट के टॉपिक के बारे में पहले से सोच लें, कि आपको किस विषय पर अपना लेख लिखना है.


 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी