nigamratejob-logo

हरियाणा में इस जगह लगेगा बिजली निगम का जनता दरबार, इन 6 जिलों के उपभोक्ताओं की शिकायतों का होगा रास्ता साफ

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम आज हिसार अंचल के हिसार, भिवानी, सिरसा, जींद, चरखी दादरी व फतेहाबाद जिले के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई कार्यालय मुख्य अभियंता/संचालन, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, विद्युत नगर, हिसार में करेगा।
 | 
हरियाणा में इस जगह लगेगा बिजली निगम का जनता दरबार

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम आज हिसार अंचल के हिसार, भिवानी, सिरसा, जींद, चरखी दादरी व फतेहाबाद जिले के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई कार्यालय मुख्य अभियंता/संचालन, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, विद्युत नगर, हिसार में करेगा।

एक लाख से तीन लाख तक की गलत बिलिंग

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य अभियंता की अध्यक्षता वाली समिति उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनेगी।  हिसार अंचल स्तर पर क्षेत्रीय उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के अध्यक्ष के रूप में रजनीश गर्ग एक लाख से तीन लाख तक की राशि के मामलों की सुनवाई करेंगे। जिसमें मुख्य रूप से गलत बिलिंग (1 लाख से 3 लाख तक की राशि), वोल्टेज संबंधी, बिजली इसमें आपूर्ति में रुकावट, खराब मीटरों को बदलने में देरी आदि शामिल हैं।

दुर्घटना संबंधी मामलों की सुनवाई नहीं हो रही है

उन्होंने बताया कि इस दौरान समिति धारा 126,127 व धारा 135 से 140,142,143,146,152 के तहत बिजली चोरी व बिजली के अनाधिकृत उपयोग के मामलों में सजा व अर्थदंड व धारा 161 के तहत जांच व दुर्घटना की सुनवाई नहीं करेगी।

कोई भी बिजली उपभोक्ता 01662-223302 पर अपनी शिकायत के लिए मुख्य अभियंता कार्यालय में संपर्क कर सकता है अथवा zonalcgrfhisar@dhbvn.org.in पर ईमेल के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी