nigamratejob-logo

नशे के खात्मे के लिए सभी को आना होगा एक साथ: एडीजीपी श्रीकांत

एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं में फैल रहा नशा सबसे अधिक चिंतनीय है और इसकी रोकथाम के लिए समाज के सभी वर्गों को एक साथ आना होगा।
 | 
SS
एडीजीपी श्रीकांत

नशे के खात्मे के लिए सभी को आना होगा एक साथ: एडीजीपी श्रीकांत


सिरसा।

एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं में फैल रहा नशा सबसे अधिक चिंतनीय है और इसकी रोकथाम के लिए समाज के सभी वर्गों को एक साथ आना होगा। वे रामा ऑप्टिकल्ज में प्रयास संस्था के बैनर तले विभिन्न गांवों के सरपंचों, समाजसेवी  संस्थाओं के प्रतिनिधियों व अन्य युवाओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इससे पूर्व रामा ऑप्टिकल्ज पर पहुंचने पर ऑप्टिकल्ज संचालक रामकिशन गोयल ने उनका भव्य स्वागत किया। एडीजीपी ने इस अवसर पर कहा कि डिजिटल मार्केटिंग के इस युग में युवाओं को प्रेरित करने वाली पोस्ट बनाकर शेयर की जानी चाहिए। इस दौरान प्रयास संस्था की ओर से युवाओं में नशा न करने के  शपथपत्र भी भरवाए।

रामा आप्टिकल्ज के संचालक रामकिशन गोयल ने एडीजीपी श्रीकांत जाधव को भरोसा दिलाया कि वे सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि होने के नाते प्राथमिक दायित्व के चलते युवाओं को नशा न करने के प्रति प्रेरित करेंगे और इसके लिए जो भी आवश्यक अभियान चलाने की जरूरत होगी, वे चलाएंगे।

वहीं एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने भी इस अभियान में पुलिस प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद देने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर डॉ. तुषार गोयल, सुरेंद्र बब्बर, रिया, पूजा, जितेंद्र शर्मा, राजेश सहित अनेक समाजसेवी मौजूद थे।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी